Vayam Bharat

हाथरस: निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाइवे की मिट्टी को ग्रामीणों ने किया चोरी, जांच में जुटी पुलिस…

 

Advertisement

हाथरस: जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे की मिट्टी चोरी के मामले में मंगलवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनावपूर्ण विवाद हो गया. यह घटना नगला रमिया गांव में उस समय हुई, जब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची हुई थी.

हाईवे निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर सियाराम कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विकास यादव नामक व्यक्ति जेसीबी मशीन से हाईवे की मिट्टी चोरी कर रवि नामक व्यक्ति के मकान में डलवा रहा था. जब सुपरवाइजर ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गांव में पहुंची, तो स्थिति उस समय बिगड़ गई, घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

आरोपियों के खिलाफ थाना सिकंदराराऊ पर दो मुकदमे दर्ज कराए गए है, जिसमें पहला मुकदमा कोतवाली सिकंदराराऊ के उपनिरीक्षक यतेन्द्र सिंह तेवतिया ने छह नामजद और 8-10 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज कराया, वहीं दूसरा मुकदमा हाईवे निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर सियाराम कुमार ने आरोपी विकास यादव और अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisements