Vayam Bharat

हाथरस: ससुराल में दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस…

 

Advertisement

हाथरस : जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव भिंतर में गुरुवार सुबह एक युवक का शव खेत में पड़ा हुआ मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान शिवकुमार उर्फ लल्लू, निवासी सिकंदरपुर, थाना हाथरस जंक्शन के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

मृतक शिवकुमार की ससुराल भिंतर गांव में है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे शिवकुमार ने अपनी पत्नी अनीता से फोन पर बात की थी और बल्लभगढ़ से अपनी ससुराल के लिए रवाना हुआ था. लेकिन गुरुवार सुबह उसका शव ससुराल के पास खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना हसायन पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस परिजनों और ससुराल पक्ष लोगों से पूछताछ कर रही है, फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर घटना की सच्चाई का खुलासा हो सकेगा.

Advertisements