हाथरस: पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है. एसपी ने एक साथ 10 पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. इस फेरबदल में कोतवाली सदर के निरीक्षक विजय कुमार सिंह को हाथरस गेट का नया प्रभारी बनाया गया है.
एसओजी प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम को सदर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुरसान के कोतवाल प्रभारी विजय सिंह को चंदपा का नया कोतवाली प्रभारी नियुक्त किया गया है। चंदपा की कोतवाली प्रभारी विपिन चौधरी को प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम बनाया गया है. महत्वपूर्ण बदलावों में हाथरस गेट के कोतवाली निरीक्षक शिवकुमार शर्मा को एसपी वाचक की नई जिम्मेदारी दी गई है.
वरिष्ठ उप निरीक्षक ममता को मुरसान का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व एसपी वाचक ऋषिपाल सिंह अब मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी होंगे. साइबर सेल के निरीक्षक केशव दत्त शर्मा को क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित किया गया है. चौकी प्रभारी देदामई थाना सासनी दुर्वेश सिंह को थाना साइबर क्राइम में तैनात किया गया है. इंस्पेक्टर क्राइम थाना मुरसान आदित्य शंकर तिवारी को हाथरस गेट का नया इंस्पेक्टर क्राइम बनाया गया है.