हाथरस: सिकंदरा राऊ में शिक्षक बना शैतान, नाबालिग छात्रा का अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर 1 साल तक करता रहा दुष्कर्म…हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: हाथरस के सिकंदरा राऊ से गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. सिकंदरा राऊ कोतवाली क्षेत्र के नगला सरदार गांव का रहने वाला शिक्षक ट्यूशन पढ़ाता था. पीड़ित छात्रा उसके पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी.

आरोप है कि आरोपी शिक्षक ने छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जब परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने तत्काल सिकन्दरा राऊ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वही सरकार के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए ऐसे कृत्य के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी इस तरीके का अपराध करने वालों के मन मे कानून का कोई भय दिखाई नहीं देता है.

जिसको देखकर लगता है कि या तो अभी लोगों में नियम कानूनों की प्रति जागरूकता की कमी है या फिर इस तरीके के आपराधिक कृत्य करने वालों को अंजाम का कोई भय नहीं होता है. वहीं पुलिस के द्वारा आरोपी शिक्षक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है.

Advertisements