Vayam Bharat

हाथरस: खेलो इंडिया खेलो के तहत टीचर्स क्रिकेट लीग सीजन-4 का हुआ सफल आयोजन…

 

Advertisement

हाथरस: शहर के डीआरबी इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को खेलो इंडिया खेलो के तहत टीचर्स क्रिकेट लीग के चौथे सीजन का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले के सभी ब्लॉकों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

प्रतियोगिता का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से शिक्षकों के बीच टीमवर्क, स्वास्थ्य और सौहार्द्र को बढ़ावा मिलता है. खेल-कूद शिक्षकों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं. सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुए मैचों में प्रारंभिक मुकाबले 16 ओवर के थे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच 20 ओवर के खेले गए. मैदान पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन और खेल के प्रति उनकी लगन ने दर्शकों को प्रभावित किया.

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई. खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. टीचर्स क्रिकेट लीग ने शिक्षकों के बीच खेल भावना और एकजुटता का संदेश दिया. आयोजन के दौरान मैदान पर शिक्षकों का उत्साह और जोश देखते ही बना.

Advertisements