हाथरस: मिल गए 121 लोगों की मौत के दोषी, न्यायिक आयोग की जांच में हुआ बड़ा खुलासा…

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पिछले साल सत्संग के दौरान मची भगदड़ मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में एक एसडीएम और एक पुलिस अधिकारी को 121 लोगों की मौत के मामले में लापरवाही का दोषी पाया गया है. वहीं, संत साकार नारायण विश्व हरि उर्फ भोले बाबा की लापरवाही का कोई सबूत नहीं मिलने पर उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है.

Advertisement

बता दें 2 जुलाई 2024 को हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलराई मुगलगढ़ी गांव में भोले बाबा के सत्संग का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अनुमानित 80,000 लोगों की अनुमति थी, लेकिन वहां दो लाख से अधिक लोग पहुंच गए, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई. सत्संग समाप्त होने के बाद निकास द्वार पर अफरातफरी और भगदड़ मच गई, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी.

भगदड़ की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए थे. अब आई रिपोर्ट के मुताबिक तत्कालीन एक एसडीएम और एक पुलिस अधिकारी की लापरवाही के चलते भगदड़ हुई, आयोजन में भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, भोले बाबा की लापरवाही का कोई प्रमाण नहीं मिला, इसलिए उन्हें क्लीन चिट दी गई.

सूत्रों के अनुसार, इस जांच रिपोर्ट को जल्द ही विधानसभा में पेश किया जाएगा. इसके अलावा, पुलिस ने इस मामले की गहन जांच के बाद 11 लोगों के खिलाफ 3,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी.

इस हादसे के बाद सरकार और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं.

Advertisements