Left Banner
Right Banner

हाथरस: युवती ने कोतवाली प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर छेड़खानी का लगाया आरोप, न्यायालय में दी अर्जी…

 

हाथरस जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एटा जिले की एक युवती ने कोतवाली प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर छेड़खानी और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने सीजेएम न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़िता के अनुसार, 28 दिसंबर को पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे और पिता व भाई के बारे में पूछताछ के बहाने उसे जबरन थाने ले गए। वहां कोतवाली प्रभारी ने परिजनों पर मुकदमे का दबाव बनाते हुए उसे कंप्यूटर रूम में ले जाकर आपत्तिजनक व्यवहार किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई.

 

मामला यहीं नहीं रुका। युवती का आरोप है कि 31 दिसंबर को महिला कांस्टेबल समेत दो पुलिसकर्मी उसे दोबारा थाने ले गए, जहां उसे एक कमरे में बंद कर छेड़खानी की गई. युवती ने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए थाने के सीसीटीवी फुटेज का हवाला दिया, जिसमें 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक उसकी मौजूदगी दर्ज होने का दावा किया गया है.

 

वहीं, हसायन थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने इन आरोपों को गलत बताया है. उनका कहना है कि युवती के परिजनों के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है और यह मामला दबाव बनाने के लिए उठाया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement