हाथरस : जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के एटा रोड पर गांव फुलरई मुगलगढ़ी के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन मजदूरों का बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है.
बताते चले गुरुवार देर शाम एक डंपर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी.इस हादसे में बाइक सवार तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान 24 वर्षीय शिवम पुत्र रामपाल, 24 वर्षीय करन पुत्र मोहर सिंह, और 48 वर्षीय अच्छन पुत्र अब्दुल नबी के रूप में हुई है.तीनों सिकंद्राराऊ के अलग-अलग मोहल्लों के निवासी थे.
शवों का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया.शुक्रवार को परिजनों ने मृतकों का अंतिम संस्कार किया.इस दौरान मृतकों के घरों में कोहराम मचा रहा, परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था.
तीनों मृतक मजदूर अपनी मेहनत से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे.उनकी अचानक मौत से उनके घरों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए.