Left Banner
Right Banner

हाथरस: युवक की एक्सरसाइज के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत…..

 

हाथरस :  जिले के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कारस में गुरुवार को एक 18 वर्षीय युवक की एक्सरसाइज के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. बेहोशी की हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इस घटना से परिवार में मातम छा गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

गांव कारस निवासी 18 वर्षीय नारायण कुमार पुत्र दिनेश कुमार हर दिन की तरह गुरुवार को भी घर पर एक्सरसाइज कर रहा था.परिवारीजनों के अनुसार वह फिटनेस को लेकर काफी जागरूक था और रोजाना कसरत करता था.लेकिन इस बार एक्सरसाइज करते-करते उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़ा.

युवक को गिरते देख घरवालों में हड़कंप मच गया.आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने पहले उसे स्थानीय डॉक्टर को दिखाया, लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ तो वे उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नारायण को मृत घोषित कर दिया.

युवक की अचानक हुई मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं.उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसर गया है.फिलहाल, युवक की मौत का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट का मामला हो सकता हैं.

Advertisements
Advertisement