हाथरस जिले के कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान दो शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया. अभयपुरा मोड़ पर हुई इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुकीम उर्फ चूहा और रहमान के रूप में हुई है, जो हाथरस जंक्शन के मेवली गांव के निवासी हैं. पुलिस ने उनके पास से दो अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों की सूचना मिली थी. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों अपराधी घायल हो गए और मौके पर ही पकड़ लिए गए.
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने स्वीकार किया कि 25 जनवरी की रात उन्होंने गांव ढडौली से दो भैंस चोरी की थीं, जिन्हें सिरसागंज की पैठ में बेच दिया था. चोरी से मिले पैसे उन्होंने आपस में बांट लिए.
पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि मुकीम उर्फ चूहा के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.