Vayam Bharat

हाथरस: अज्ञात चोरों ने तीन स्थानों पर की चोरी, लाइट और सीसीटीवी के तार काटकर दिया घटना को अंजाम…

Uttar Pradesh: हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के पुरदिलनगर में बीती रात को अज्ञात चोरों ने तीन जगहों पर ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि सीसीटीवी कैमरों और लाइट के कनेक्शन तक काट दिए, जिससे पुलिस को घटना के सबूत जुटाने में दिक्कत आ रही है.

Advertisement

पहली घटना: माँ मृदुलमयी वृद्ध आश्रम सिहोरी रोड स्थित माँ मृदुलमयी वृद्ध आश्रम, जहां कौशल विकास की कक्षाएं संचालित होती हैं, चोरों का पहला निशाना बना. चोरों ने मुख्य गेट का ताला और कुंदा तोड़कर प्रवेश किया. सात मोबाइल चोरी किए गए, जो छात्रों को बांटने के लिए आए थे. एक बैटरी चालित टिर्री भी चुरा ली गई। चोरों ने सीसीटीवी और मेन लाइट के कनेक्शन काटकर पूरी जगह अंधेरे में डुबो दिया.

दूसरी घटना: निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल आश्रम के पास स्थित विजय प्रधान जी की निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल भी चोरों के निशाने पर रही. यहां चोरों ने ताला और कुंदा तोड़कर समर पंप चोरी कर लिया.

तीसरी घटना: ठाकुर उपेंद्र सिंह मेमोरियल विद्यालय चोरों ने ठाकुर उपेंद्र सिंह मेमोरियल विद्यालय का मुख्य गेट तोड़कर वहां भी चोरी की. एक जनरेटर का अल्टरनेटर, एक पंखा और एक बैटरी चोरी हुई. चोरों ने विद्यालय की अलमारी भी तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.

आश्रम की संचालिका और विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि चोरों ने पूरी योजना के साथ इन घटनाओं को अंजाम दिया. उनका कहना है कि, चोरी से उन्हें भारी नुकसान हुआ है, और सुरक्षा के अभाव ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है.

पुलिस ने घटनास्थलों का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है, अधिकारियों ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है.

Advertisements