Vayam Bharat

हाथरस: गंदगी और जलभराव से परेशान ग्रामीण, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप…

 

Advertisement

Uttar Pradesh: हाथरस जिले के हसायन ब्लॉक के गांव जगदेवपुर में गंदगी और जलभराव से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, गांव से होकर गुजरने वाला मार्ग, जो सलेमपुर को हाथरस-सिकंदराराऊ मार्ग से जोड़ता है, जलभराव और कचरे के कारण दुर्गम हो गया है। इससे न केवल राहगीरों को समस्या हो रही है, बल्कि ग्रामीणों के लिए भी यह स्वास्थ्य संबंधी खतरा बन चुका है.


गांव के समाजसेवी अमन सिंह ने बताया कि समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों ने इस समस्या पर प्रशासन की उदासीनता को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है.


गांव के निवासी अमन सिंह, निरोत्तम सिंह, रामबाबू सिंह, कुलदीप सिंह, दुष्यंत सिंह, विजय सिंह समेत कई लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, उनका कहना है कि, लंबे समय से समस्या बनी हुई है, लेकिन न तो सफाई अभियान चलाया जा रहा है और न ही जलभराव को हटाने के लिए कोई प्रयास किया गया है.

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि, यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे. यह स्थिति न केवल आवागमन में बाधा डाल रही है बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ा रही है.

Advertisements