हाथरस : उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस से प्रेम प्रसंग में पति के द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है, आरोपी पति ने पत्नी की गर्दन कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई, पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आपको बता दें यह घटना हाथरस जिले के थाना हसायन क्षेत्र के भुकलारा गांव की है, चार दिन पहले 13 फरवरी को गांव में ही पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही पत्नी पर उसके पहले पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला दिया. कुल्हाड़ी के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतक महिला के प्रेमी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी, पुलिस ने 17 फरवरी को मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार गांव भुकलारा निवासी जीतू की चार साल पहले प्रीति नामक महिला से शादी हुई थी. करीब एक वर्ष पहले प्रीति का अपने पड़ोस में रहने वाले पंकज से प्रेम प्रसंग हो गया. और चार माह पूर्व प्रीति पंकज के साथ अपने पति जीतू को छोड़कर गांव से भाग गई. डेढ़ माह पहले ही प्रीति पंकज के साथ वापस गांव आई और अपने प्रेमी पंकज के साथ ही रहने लगी.
बताया जा रहा है 13 फरवरी को प्रीति अपनी भाभी सरिता के साथ गांव से बाहर रसगवां की तरफ जा रही थी. तभी प्रीति के पहले पति जीतू ने प्रीती के सिर व गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के हमले से प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल प्रीती को उपचार के लिए सीएचसी सहपऊ लाया गया, जहां से उसे आगरा के एसएन मेडिकल कालेज रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान प्रीती की मौत हो गयी.
पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी पति जीतू को घटना के चार दिन बाद गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.