हाथरस: इंस्टाग्राम रील पर जातिसूचक टिप्पणी करने वाली महिला हुई गिरफ्तार…

 

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सोशल मीडिया पर रील बनाने के शौक ने एक महिला को थाने पहुंचा दिया. महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें जातिसूचक शब्दों और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. यह वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज में आक्रोश फैल गया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी.

 

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के नगला मियां पट्टी देवरी की रहने वाली महिला ने इंस्टाग्राम पर एक रील बनाई थी. इस रील में वह दलित समाज के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती दिख रही थी. महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद दलित समाज के लोगों ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी महिला पर शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. वायरस वीडियो के मामले में माफी मांगते हुए महिला ने कहा-कि ‘गलती हो गई’ पुलिस कार्रवाई के बाद महिला ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने किए पर माफी मांगी। महिला ने कहा, “मुझसे गलती हो गई है. आगे से ऐसी कोई हरकत नहीं करूंगी.”

 

पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है. यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. किसी भी प्रकार की अभद्रता या जातिगत टिप्पणी कानूनन अपराध है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement