Vayam Bharat

हाथरस: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, पेड़ के नीचे मिला शव, परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश : जनपद हाथरस के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के सीधामई गांव में युवक दुर्गेश कुमार की हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है.घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है.मृतक के पिता राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे की हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका, और उसके परिजनों पर लगाया है.

Advertisement

 

घटना के अनुसार, मृतक युवक दुर्गेश की प्रेमिका ने उसके भाई दिनेश को रात के समय फोन कर बुलाया और बताया कि उसके भाई दुर्गेश को कुछ हो गया है. जब दिनेश मौके पर पहुंचा, तो उसने अपने भाई को एक पेड़ के नीचे मृत पड़ा हुआ देखा.और पेड़ पर एक मुफलर भी बंधा हुआ था.

घटना को लेकर मृतक दुर्गेश के भाई दिनेश ने तत्काल अपने परिवार और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि मृतक युवक दुर्गेश और उसकी प्रेमिका के बीच प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था, जिसे लेकर पहले भी दोनों परिवारों में विवाद हो चुका था.हाल ही में यह मामला पुलिस में भी पहुंचा था.जिसके बाद सुलह करा दी गई थी.लेकिन दोनों चोरी-छिपे मिलते रहते थे, जिससे लड़की पक्ष नाराज था. फिलहाल मृतक दुर्गेश के पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है.

Advertisements