Vayam Bharat

हाथरस: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इंस्टाग्राम पोस्ट से खुला मामला…

 

Advertisement

Uttar Pradesh: हाथरस थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित काका हाथरसी स्मारक के निकट 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक मनीष, निवासी गांव बेरीचाहर, थाना कागरोल, जिला आगरा, पिछले दो वर्षों से हाथरस में रहकर एक ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर चालक के रूप में काम कर रहा था.

मनीष ने आत्महत्या से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाली, जिसमें उसने लिखा “इसमें किसी का दोष नहीं है, मैं खुद ही कर रहा हूं, सॉरी मां जी” इस पोस्ट से स्पष्ट है कि, मनीष ने आत्महत्या का निर्णय स्वयं लिया, लेकिन इसके पीछे के कारण अभी अज्ञात हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही मनीष के परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि, मनीष अविवाहित था और आत्महत्या का कदम उसने क्यों उठाया, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कहा कि, उन्होंने मृतक के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में मामला मानसिक तनाव का प्रतीत हो रहा है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, घटना के पीछे की वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सोशल मीडिया जांच के बाद ही हो सकेगा.

Advertisements