Left Banner
Right Banner

सीक्रेट सॉफ्टवेयर, छात्राओं के वीडियो, ऑफिस में घिनौना काम… हाथरस का ‘अय्याश’ प्रोफेसर रजनीश गिरफ्तार, हुआ शर्मनाक खुलासा

यूपी के हाथरस स्थित पीसी बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. प्रोफेसर रजनीश की 50 से भी अधिक वीडियो सामने आई हैं, जिसमें वह डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था. वहीं, आरोपी प्रोफेसर फरार हो गया था.

आरोप है कि पिछले कई सालों से प्रोफेसर रजनीश कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को अपना शिकार बना रहा था. वह सरकारी नौकरी दिलाने और एग्जाम में अच्छे नंबर दिलाने के बहाने छात्राओं के करीब जाता और फिर मौका पाकर उनकी अश्लील वीडियो बना लेता और फिर उन्हीं वीडियो के नाम पर उन्हें धमकाकर उनका यौन शोषण करता.

बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग समेत कई बड़े अधिकारियों के पास एक पीड़ित छात्रा का लेटर पहुंचा था. उस लेटर में पीड़िता ने प्रोफेसर रजनीश की सारी करतूतों का जिक्र किया था और सबूत के तौर पर प्रोफेसर के अश्लील फोटो भी भेजे थे. इसके बाद मामला उजागर हुआ और प्रोफेसर पर शिकंजा कसा गया.

मालूम हो कि जब प्रोफेसर के अश्लील वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो इलाके में बवाल मच गया. इलाके के लोगों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वहीं, कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. बताया जा रहा है कि पहले डिग्री कॉलेज की तरफ से जांच में सहयोग नहीं किया गया. मगर जब मामला बढ़ा तो प्रशासन अलर्ट हो गया.

ऐसे चोरी-छिपे वीडियो करता था रिकॉर्ड

मामले का खुलासा करते हुए हाथरस एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि प्रोफेसर रजनीश कुमार के पास से 1 मोबाइल, 1 लैपटॉप आदि सामान बरामद हुआ है. प्रोफेसर ने अपने फोन व लैपटॉप में एक ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर रखा था, जिसमें फ्रंट स्क्रीन ऑफ रहती थी मगर बैकग्राउंड में वीडियो रिकॉर्डिंग चालू रहती थी.

इसी सॉफ्टवेयर का गलत इस्तेमाल करके प्रोफेसर ने साल 2019 में कॉलेज की एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का यौन शोषण किया. फिर डिग्री कॉलेज की कई छात्राओं को अपना शिकार बनाया. फिलहाल, आरोपी को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी रजनीश की उम्र 50 साल बताई जा रही है. वो हाथरस के सेठ फूल चंद बागला पीजी कॉलेज में जियोग्राफी का प्रोफेसर था. बीते दिनों उसे नौकरी से निकाला गया. साल 2001 में शिक्षक के रूप में उसकी नियुक्ति हुई थी. 2024 में उसे कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर के पद पर प्रमोट किया गया था.

बताया जा रहा है कि साल 1996 में रजनीश कुमार की शादी हुई थी. इस शादी से उसे कोई संतान नहीं हुई. 2008 के आसपास रजनीश ने दूसरी शादी करने की कोशिश की. इस दौरान वो एक लड़की के संपर्क में आया और उससे कथित तौर पर संबंध बनाए. तभी गलती से उसके कंप्यूटर में ये घटना रिकॉर्ड हो गई. इसके बाद से उसने कई लड़कियों को इस तरीके से ब्लैकमेल किया.

Advertisements
Advertisement