Vayam Bharat

बांग्लादेश में कम नहीं हो रही शेख हसीना के लिए नफरत, राहत फतेह अली खान के कॉन्सर्ट में फांसी के नारे

बांग्लादेश में विद्रोह प्रदर्शनों के करीब 3 महीने बीतने के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए गुस्सा कम नहीं हो रहा है. रविवार को ढाका के आर्मी स्टेडियम में आयोजित ‘इकोस ऑफ रिवोल्यूशन’ में एक बार फिर बांग्लादेश के विद्रोह नेताओं की शेख हसीना से नफरत सामने आई है.

Advertisement

इस कॉन्सर्ट में सुर्खियों का केंद्र पाकिस्तान के मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान रहे, लेकिन स्टेज पर कुछ ऐसा भी हुआ जिस पर चर्चा लगातार हो रही है. कॉन्सर्ट के दौरान छात्र नेता सरजीस आलम ने मंच पर आकर शेख हसीना को फांसी की मांग के नारे लगाए. आलम के सुर में सुर मिलाते हुए वहां बैठी भीड़ और शहीदों के परिजनों ने भी इस नारेबाजी में हिस्सा लिया.

Advertisements