Vayam Bharat

क्या आपने देखा कभी सड़कों के गड्ढों का पूजन! बुरहानपुर में हल्दी-कुमकुम और अगरबत्ती लगाकर मांगी गड्ढों से कामना

बुरहानपुर। शहर से होकर गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर नेशनल हाइवे के शनवारा चौराहा और सिंधी बस्ती चौराहा पर बड़े गड्ढे हो गए हैं. शहरवासियों का कहना है कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और नगर निगम ने गढ्ढों का भराव नहीं कराया है. ऐसे में शहर के कुछ लोगों ने गड्ढों का हल्दी-कुमकुम और अगरबत्ती लगाकर अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने गड्ढों से कामना की कि जनहानि ना करें. इसके साथ ही जिम्मेदारों को सद्बुद्धि दें. नगर निगम प्रशासन को गहरी नींद से जगाएं.

Advertisement

नेशनल हाइवे पर हुए गड्डों से हो रहे हादसे

बता दें कि नेशनल हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे लोगों के लिए आफत बन गए हैं. इससे वाहन चालकों को परेशानियां उठाना पड़ रही हैं. वाहन गढ्ढों में इधर-उधर डोलते हैं. आए दिन हादसे का अंदेशा बना रहता है. वहीं, जिम्मेदार अनजान बनकर बैठे हैं. समाजसेवी राजेश मावले और कांग्रेस पार्षद अजय बालपुरकर ने प्रदर्शन का अनोखा तरीका ईजाद किया है. उन्होंने सड़कों पर हुए गड्ढों में अगरबत्ती लगाकर लोगों को दुर्घटना से बचाने की कामना की. उनका कहना है कि इन गड्ढों की वजह से हादसे हो रहे हैं. वाहनों में टूट-फूट हो रही हैं. गड्ढों की समस्या को दूर करने के लिए बीते दिनों सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक अर्चना चिटनीस सड़कों पर उतरी थी.

सांसद व विधायक की बात भी नहीं सुनी अफसरों ने

बता दें कि सांसद व विधायक ने नेशनल हाईवे ऑथोरिटी के अफसरों को गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. बारिश से गड्ढों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है, इससे वाहन चालकों को गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है. वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं. पिछले दिनों सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बाइक और पैदल चलकर गड्ढों का जायजा लिया था. उनके साथ NHAI का प्रतिनिधिमंडल मौजूद था. अफसरों ने एक सप्ताह में गड्ढे भराने की बात कही थी. लेकिन सारे वादे हवा में उड़ गए.

Advertisements