सीवान : बिहार के सीवान जिला में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर के पास एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. इस घटना में कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बच्चे भी शामिल है. वहीं तीन लोगों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.
बाइक को बचाने में पेड़ से टकराई कार
जानकारी के अनुसार सभी घायल दरौली थाना क्षेत्र के बेलाव के रहने वाले है. सभी लोग पटना में रहते है और शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीवान के बेलाव में आए हुए थे. शादी के बाद पटना लौटने के दौरान मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर के पास एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में अभी कुमार, सोनी कुमारी, अभिनन्दन कुमार, आकर्ष कुमार, निपु देबी सहित कुल 6 लोग है. घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. मामले में मैरवा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है.