सीवान : बिहार के सीवान जिला में रफ्तार का कहर से एक इंजीनियरिंग छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर के पास तेज रफ्तार वाहन ने स्टूडेंट को टक्कर मार दी. जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान अमवारी के रहने वाले कृष्णा साह के बेटे बंटी कुमार के रूप में हुई है. जो बैंगलोर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.
छुट्टी में आया था नानी के घर
मृत छात्र के पिता कृष्णा साह ने बताया कि बंटी को अपनी नानी से बेहद लगाव था. वह छुट्टी मनाने अपने नानी के घर आया हुआ था. तभी नवलपुर के पास सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है. बंटी दो भाइयों में सबसे छोटा था. वो अभी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.
हुसैनगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार यादव ने बताया की नवलपुर के पास एक इंजीनियरिंग के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसआई और पुलिस बल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. अज्ञात वाहन की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अभी मृतक के परिजनों से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.