Vayam Bharat

2 दिन काम नहीं करेंगी HDFC बैंक की ऑनलाइन सर्विसेज, बैंक ने बताई बड़ी वजह

अगर आप भी HDFC बैंक के कस्टमर हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. जी हां, वीकेंड के बीच बैंक की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है. बैंक की तरफ से अपने करोड़ों ग्राहकों को ईमेल और एसएमएस के जरिये जानकारी दी गई है कि एचडीएफसी बैंक की ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज 2 दिन काम नहीं करेंगी.

Advertisement

दरअसल, बैंक की ओर से ग्राहकों को भेजे गए एसएमएस के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर कुछ ट्रांजैक्शन 9 जून और 16 जून को काम नहीं करेंगे. 9 जून को सुबह 3:30-6:30 बजे तक बैंक के ग्राहक इन सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. जबकि 16 जून को सुबह 3:30-7:30 बजे तक इन सर्विसेज के इस्तेमाल पर रोक रहेगी.

इन सर्विस के इस्तेमाल पर रहेगी रोक

बैंक की वेबसाइट के अनुसार अकाउंट, डिपॉजिट्स, फंड ट्रांसफर (NEFT, IMPS, RTGS और बैंक ट्रांसफर), ऑनलाइन पेमेंट जैसे कुछ ट्रांजैक्शन 9 और 16 जून 2024 को सुबह 03:30 बजे से सुबह 06:30 बजे तक नहीं मिलेगी. इस दौरान एचडीएफसी बैंक के ग्राहक यूपीआई के जरिए पेमेंट भी नहीं कर पाएंगे.

इससे पहले इन कामों पर थी रोक

इससे पहले बैंक ने कहा था कि वह ग्राहकों को बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक सिस्टम अपग्रेड कर रहा है. इससे एचडीएफसी बैंक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड सेवाओं को बेहतर किया जाएगा. इसके लिए दो दिन कार्ड से जुड़ी सेवाएं प्रभावित रहेंगी. जिसके चलते हाल ही में 4 जून को रात 12.30 से 2.30 बजे तक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड्स के लिए सिस्टम अपग्रेड शेड्यूल किया गया है. इसके चलते आप कोई भी एटीएम विदड्रॉअल नहीं कर सकते थे. साथ ही ऑनलाइन, पीओएस और नेटसेफ ट्रांजेक्शन पर भी रोक लगी थी.

पहले 4 जून को रात 12.30 से 2.30 बजे तक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड्स के लिए सिस्टम अपग्रेड शेड्यूल किया गया है. इसके चलते आप कोई भी एटीएम विदड्रॉअल नहीं कर पाएंगे. साथ ही ऑनलाइन, पीओएस और नेटसेफ ट्रांजेक्शन भी नहीं की जा सकेंगी.

Advertisements