ससुर से मांगे 4 लाख, पत्नी के नाम पर ले लिया 10 लाख का लोन… दामाद ने खेला फिर ऐसा खेल, माथा पीटते रह गए बाप-बेटी

उत्तराखंड के हल्द्वानी में युवक ने अपने ही ससुर से पैसे ठगे और अपनी पत्नी के नाम पर लोन लेकर गायब हो गया. युवक की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने बताया कि उसके पति ने अपने ससुर यानी महिला के पिता से 4 लाख रुपये लिए. पति ने पिता से कहा कि उसे बिजनेस करना है पैसों की जरूरत है और 4 लाख रुपये ले लिए, लेकिन वह पैसे वापस नहीं लौटाए.

दरअसल, ये मामला न्यू मंडी बरेली रोड से सामने आया है. यहां रहने वाली यशा की शादी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले संदीप गोयल के साथ हुई थी. दोनों की शादी को 11 साल हो गए हैं. यशा ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि संदीप ने यशा के पिता से कारोबार के नाम पर 4 लाख रुपये लिए थे, लेकिन न तो वह वापस लौटाए. इसके ऊपर से यशा के नाम पर भी एक बैंक से फर्जी तरीके के साथ 10 लाख रुपये का लोन ले लिया.

पूछने पर शुरू कर दी मारपीट

यशा ने आगे बताया कि जब उसे 10 लाख रुपये के लोन के बारे में जानकारी हुई तो उसने संदीप से जिक्र किया और पूछा कि उसने इतना लोन क्यों लिया है. यशा ने सवाल किए तो संदीप भड़क गया और उसने यशा के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब बेटी के साथ मारपीट के बारे में उसके माता-पिता को पता चला तो वह बेटी को अपने साथ मायके हल्द्वानी ले गए. यशा ने मायके जाकर जब संदीप को फोन किया तो संदीप ने उससे कहा कि उसे कर्जदारों ने पकड़ लिया है.

पुलिस ने दर्ज किया केस

यशा से एक बार फोन पर संदीप ने बात की और संदीप ने यशा को बताया कि उसे कर्जदारों ने पकड़ लिया है. इसलिए दिल्ली जा रहा है, लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला और तब से ही गायब है. ऐसे में यशा ने पुलिस में केस दर्ज कराया और पूरी बात बताई कि पिता से भी 4 लाख रुपये ठग लिए और मेरे नाम पर भी 10 लाख लोन ले लिया है, जिससे वह मुश्किल में फंस गए हैं. पुलिस ने बताया कि संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.

Advertisements