रीवा : अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने अपने थाना स्टाफ के साथ मिलकर हत्या के प्रयास के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11.06.2025 को फरियादी सत्यम साहू पुत्र रामप्रसाद साहू, निवासी पांडे टोला, रीवा ने थाना अमहिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.रिपोर्ट के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते अभिनव अग्निहोत्री उर्फ आलोन उर्फ ज्ञानू ने अपने साथी राज निषाद उर्फ राज मल्लावा और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर शिल्पी प्लाजा के सामने उपभोक्ता भंडार के पास उन्हें रोककर जान से मारने की नीयत से उनके गले और सीने पर चाकू से कई वार किए और मारपीट कर चोट पहुंचाई.
इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के क्रम में पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
दिनांक 12.07.2025 को मुखबिर की सूचना पर, मामले के तीसरे आरोपी अभिषेक सिंह पुत्र अजय सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी रामकृष्ण मंदिर के सामने, उपरहटी, थाना सिटी कोतवाली, जिला रीवा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.
गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका:
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल, आरक्षक विकास तिवारी, आरक्षक शंकरदत्त, आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह, आरक्षक विवेक सिंह और आरक्षक रामलाल वर्मा की सराहनीय भूमिका रही.