Vayam Bharat

आशिकी में बन गया कातिल, शादी से पहले दुल्हन के परिवार के 4 लोगों को मार डाला, चुभ गई थी ये बात

प्यार मोहब्बत में इनकार मिलना कोई अनोखी बात नहीं है. शादी का प्रस्ताव स्वीकार करना या फिर उसे ठुकरा देना भी नई बात नहीं है. लेकिन,असम से एक दिल दहला देने वाली भयानक, दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. राज्य के नागांव जिले के रूपहीहाट इलाके में शादी शादी से पांच दिन पहले माता-पिता और बहन समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान 58 वर्षीय गुणधर सरकार, 50 वर्षीय सुरध्वनि सरकार, 23 वर्षीय जयास्मिता सरकार और एक युवक के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुणधर सरकार की बड़ी बेटी अक्षी सरकार की नवंबर में शादी थी. पीड़िता की शादी सैयदरी गांव के कुशल सरकार से हुई थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं और मंडप का काम भी शुरू हो चुका था, लेकिन उससे पहले ही घर में मातम छा गया. पुलिस ने शवों को पहले ही कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

दो साल से अक्षी सरकार को कर रहा था प्रपोज

घटना के वक्त बड़ी बेटी अक्षी सरकार नगांव बाजार जा रही थी. अक्षी नगांव में टीईटी शिक्षक के रूप में काम करती है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नागांव के तेलियापट्टी के अनुपम सूत्रधार पिछले दो साल से अक्षी सरकार को प्रपोज कर रहा था, लेकिन अक्षी उसे मना कर देती थी. इसी बीच युवती की शादी तय हो गई. इस बात से अनुपम को गुस्सा आ गया और उसने सब का खून कर दिया. पुलिस हत्या की जांच कर रही है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

पहले भी आ चुका है ऐसा मामला

तमिलनाडु में भी कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला सामने आया था. राज्य के तंजावुर जिले में एक युवक के परिजन स्कूल टीचर के पास रिश्ता लेकर गए थे, लेकिन लेडी टीचर ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. युवक इस रिएक्शन को बर्दाश्त नहीं कर सका और स्कूल में जाकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisements