मध्य प्रदेश के मैहर में धर्म छिपाकर युवती से दोस्ती, फिर निकाह का दबाव बनायाः मैहर में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मैहर थाना क्षेत्र में एक 21 साल की युवती ने एक युवक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. दरअसल वह अपने मामा के घर श्यामनगर पटियन टोला जाया करती थी. वहीं उसकी मुलाकात एक युवक से हुई. युवक ने अपना नाम सोनू चौधरी बताया और दोस्ती की.
शादी का वादा कर जबरन संबंध बनाने का आरोप
5 सितंबर 2025 को आरोपी युवती को मैहर विष्णु सागर बस स्टैंड के पास एक सुनसान स्थान पर ले गया. वहां शादी का वादा करके उसने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. 8 सितंबर को आरोपी युवती को बुरका पहनाकर कचहरी में निकाह के लिए ले जाने लगा. तभी उसने बताया कि वह सोनू चौधरी नहीं, बल्कि सोनू खान है और कुलगढी, नागौद, सतना का रहने वाला है.
युवती पर मुस्लिम धर्म अपनाने का बनाया दबाव
आरोपी ने युवती पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया, मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने अपनी चाची को इस बारे में बताया
और फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने धर्म छिपाकर धोखाधड़ी, शादी का झांसा देकर बलात्कार, जबरन धर्म परिवर्तन और जान से मारने की धमकी के आरोपों में मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।वहीं पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी ने और भी किसी युवती के साथ इसी तरह की हरकत तो नहीं की है.
इस घटना से क्षेत्र में रोष है, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करने और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.