मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर की गांधी कॉलोनी के लोग इन दिनों खौफ में नजर आ रहे हैं. वजह यह है कि यहां रहने वाला एक युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं है. युवक पर आरोप है कि वह महिलाओं के साथ अभद्रता करता है. बच्चियों को काट लेता है और कपड़े उतार कर घर की छतों पर निर्वस्त्र घूमता है. मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में गांधी कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कलेक्टर को आवेदन देकर इस युवक से निजात दिलाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि यह आक्रामक है और अपने हाथ में लोहे का सरिया लेकर घूमता है. आए दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ बदसलूकी करता है.
शिवपुरी की गांधी कॉलोनी में रहने वाले इस युवक से लोग परेशान हैं. यह आए दिन न केवल लोगों के साथ अभद्रता करता है बल्कि तोड़फोड़ भी करता है. कॉलोनी वासियों ने बताया कि अतुल कुलश्रेष्ठ अक्सर लोहे की सरिया या आरी लेकर घूमता है. जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. हाल ही में 29 मार्च 2025 को उसने कॉलोनी में खड़ी एक कार में तोड़फोड़ कर दी थी. इस घटना के फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं. उसी के आधार पर कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई थी.
कलेक्टर से लोगों ने लगाई गुहार
इस युवक की करतूत को जिला प्रशासन के सामने रखने के उद्देश्य से स्थानीय निवासी अपने साथ उसके निर्वस्त्र होने के वीडियो साथ लेकर के गए थे. उन्होंने जिला कलेक्टर को यह बताते हुए गुहार लगाई है कि इसे तुरंत मानसिक आरोग्यशाला में भेजा जाए और स्थानीय लोगों की सुरक्षा की जाए.
लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे
कॉलोनी में रहने वालों का कहना है कि वे इस स्थिति से बेहद चिंतित और भयभीत हैं. महिलाएं, बच्चियां और बुजुर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यदि समय रहते इस व्यक्ति को मानसिक आरोग्यशाला नहीं भेजा गया, तो कोई बड़ी घटना हो सकती है. लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि आरोपी को तत्काल प्रभाव से किसी मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती कराया जाए, जिससे कॉलोनी में शांति और सुरक्षा बनी रहे.