रॉड लेकर आया, धक्का देकर गिराया, फिर ताबड़तोड़ किए कई वार… ग्वालियर में सरेआम में युवक से बर्बरता

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक युवक की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में बदमाश एक युवक की लात-घूंसों और लोहे की रॉड से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इस दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन खड़े नजर आ रहे हैं. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति की पिटाई सूदखोर ने कराई है, जिसने कुछ दिनों पहले हमला कराने की धमकी दी थी.

ग्वालियर के संजय नगर स्थित न्यू सब्जी मंडी में तीन बदमाशों ने एक युवक को पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. यह पूरी घटना मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश रॉड लेकर आते है और फिर दीपक जाटव को धक्का देकर गिरा देते हैं. बदमाशों ने दीपक को लात-घूंसों और लोहे की रॉड से जमकर पीटा, जिसके बाद घायल उसे इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बदमाशों ने की युवक की पिटाई

घटना के बाद दीपक ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ जनकगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. नामजद आरोपियों में राहुल जाटव, सुनील जाटव और गौरव खेरिया का नाम शामिल हैं. तीनों आरोपी संजय नगर इलाके के बदमाश बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से ही तीनों नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं. घायल दीपक की पत्नी दीपा का आरोप है कि उसके पति की पिटाई सूदखोर राजू सोनी ने करवाई है.

‘सूदखोर ने करवाया हमला’

दीपा का कहना है कि दीपक ने कुछ समय राजू से ब्याज पर पैसे लिए थे. मूल और ब्याज चुकाने के बावजूद राजू दीपक पर 50 हजार रुपए ज्यादा देने के लिए दबाव बना रहा था. साथ ही राजू ने पैसा नहीं देने पर हमला कराने की धमकी दी थी. शुक्रवार को घायल दीपक की पत्नी और उसकी मां ने पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर FIR में राजू का नाम जोड़ने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की मांग की है.

Advertisements
Advertisement