फोन कर बुलाया फिर जमकर मारा-पीटा… तेजाब फेंककर किया घायल, प्रेम-प्रसंग की आशंका

उत्तर प्रदेश के बलिया बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव के युवक पर खेवसर गांव के समीप बदमाशों द्वारा मारने पीटने और तेजाब फेंककर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है. आसपास के लोगों ने युवक को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां से उसे चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. घायल युवक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने पीड़ित युवक के दादी की तहरीर पर एक नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार हुसेनाबाद गांव निवासी राजकुमार तिवारी 18 वर्ष को बरियारपुर( सुल्तानपुर) गांव निवासी दुर्गेश पांडेय ने रात में फोन कर खेवसर गांव के ढाला पर मिलने के लिए बुलाया. जहां राजकुमार पहुंचा, तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे घेर लिया और बेरहमी से लाठी डंडा से मारने पीटने लगे. हमलावर राजकुमार का मोबाइल भी छिनकर उसका सारा डाटा डिलीट करने के बाद राजकुमार के चेहरे व शरीर पर तेजाब फेंक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और किसी तरह वहां से भाग अपने घर पहुंचा. घर पहुंचने पर राजकुमार की हालत देखकर परिवार व पड़ोसी उसे सीएचसी बांसडीह ले गए, जहां से हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल तथा फिर वहां से वाराणसी रेफर कर दिया.

घटना की जानकारी होते ही देर रात बांसडीह सीओ जयशंकर मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक राकेश उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे तथा पूछताछ की. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित राजकुमार की दादी लहासु देवी की तहरीर पर बरियारपुर (सुल्तानपुर) गांव निवासी दुर्गेश कुमार पांडेय व चार अज्ञात पर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. इस बाबत सीओ बांसडीह जयशंकर मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है. इसी को लेकर आरोपियों ने साजिशन घटना को अंजाम दिया है. मामले की जांच किया जा रहा है शीघ्र ही पर्दाफाश किया जायेगा.

Advertisement1
Advertisements
Advertisement