उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने होटल के कमरे में खुद को आग लगा ली. वो गर्लफ्रेंड की शादी फिक्स होने से नाराज था. जब युवक ने होटल में यह खौफनाक कदम उठाया, तब उसकी गर्लफ्रेंड भी साथ में थी. गर्लफ्रेंड ने आग बुझाने की कोशिश की, जिससे वो भी झुलस गई.
मामला किंग पार्क एवेन्यू होटल का है. यहां मंगलवार को एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर पहुंचा और पिता को फोन कर किसी दूसरे युवक से होने वाली शादी तोड़ने के लिए कहा. युवती ने युवक को समझाने की कोशिश की. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती युवक ने ऐसी हरकत कर दी कि युवती की चीख निकल गई. युवती की चीख सुनकर कर्मचारी ही नहीं होटल में ठहरे गेस्ट भी दहल गए.
कर्मचारी भागकर कमरे पर पहुंचे तो देखा कि युवक आग की लपटों में घिरा हुआ है. युवती उसे बुझाने की कोशिश कर रही है. इस प्रयास में युवती के दोनों हाथ भी बुरी तरह जल गए, युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय होने से आहत था. घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है. सुबह सवा ग्यारह बजे 30 वर्षीय चंद्रशेखर और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचा.
इंस्पेक्टर आलोक कुमार के अनुसार, दोनों ने होटल वालों को कहा था कि वो पति-पत्नी हैं. इसके बाद होटल वालों ने उनसे ID ली और कमरा नंबर 201 दे दिया. दोनों दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में पहुंचे. युवती फ्रेश होने चली गई. करीब पांच मिनट बाद कमरे से बाहर आई. कमरे में ज्वलनशील पदार्थ की गंध आ रही थी. युवती ने चंद्रशेखर से पूछा यह दुर्गंध कहां से आ रही है? तब देखा कि चंद्रशेखर के हाथ में माचिस थी. चंद्रशेखर ने तब गर्लफ्रेंड से कहा- अपने पिता को फोन मिला. उनसे बोल की शादी नहीं करना चाहती है.
बॉयफ्रेंड की बात सुन घबराई गर्लफ्रेंड
यह सुनते ही गर्लफ्रेंड घबरा गई. बोली- घर चलकर बात करते हैं. यहां होटल में तमाशा मत करो. लेकिन चंद्रशेखर ने गुस्से में माचिस से खुद को आग लगा ली. ज्वलनशील पदार्थ उसने अपने सिर से उड़ेला था. आग ने कुछ ही पल में विकराल रूप धारण कर लिया. यह देख युवती की चीख निकल पड़ी. उसने शोर मचाया. पलंग पर पड़ा कंबल डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. इससे उसके हाथों में आग लग गई. शोर सुनकर होटल के कर्मचारी आए. आग देख उनके होश उड़ गए.
80 प्रतिशत तक जल गया है प्रेमी
अग्नि शामक यंत्र (सिलेंडर) से आग बुझाने का प्रयास किया गया. कुछ कर्मचारियों ने चंद्रशेखर के ऊपर कंबल डाले. तब तक सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. युवक और युवती को तत्काल अस्पताल भेजा. सूचना पर युवती के पिता आ गए. वह बेटी को अपने साथ ले गए. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. वह 80 प्रतिशत जल गया है. बोल भी नहीं पा रहा है. चेहरा, गला और धड़ से चमड़ी गायब हो गई है.
चंद्रशेखर शादीशुदा नेहा तलाकशुदा
पुलिस ने बताया- चंद्रशेखर चांदी की ढलाई का काम करता है. दस साल पहले उसकी शादी अंजली से हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. वह पिछले तीन-चार दिनों से परेशान था. करीब डेढ़ साल पहले उसकी पहचान फेसबुक पर नेहा शर्मा (काल्पनिक नाम) से हुई थी. नेहा शर्मा की 2022 में शादी हुई थी. कुछ महीने वह अपने पति के साथ रही. उसके बाद पति के उत्पीड़न से परेशान होकर मायके आ गई थी. कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था.
फेसबुक पर हुई नेहा-चंद्रशेखर की दोस्ती
उधर, नेहा-चंद्रशेखर की दोस्ती भी गहरी हो गई थी वह तलाक के केस में उसकी मदद करने लगा. यही नहीं, दोनों में प्यार भी हो गया. पुलिस के अनुसार कुछ महीने पूर्व नेहा शर्मा और उसके पति के बीच तलाक हो गया. फिर नेहा के परिजन उसके लिए रिश्ता देखने लगे. चंद्रशेखर से उसकी शादी संभव नहीं थी. वह पहले से शादीशुदा है. पिछले दिनों एक जगह परिजनों ने नेहा का रिश्ता लगभग तय कर दिया. यह जानकारी चंद्रशेखर को पांच-छह दिन पहले हुई थी. तभी से वह उस पर मिलने का दबाव बना रहा था.