गर्लफ्रेंड को होटल में मिलने बुलाया, कमरे में घुसते ही करने लगा ऐसी डिमांड, प्रेमिका नहीं मानी तो खुद को लगा ली आग

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने होटल के कमरे में खुद को आग लगा ली. वो गर्लफ्रेंड की शादी फिक्स होने से नाराज था. जब युवक ने होटल में यह खौफनाक कदम उठाया, तब उसकी गर्लफ्रेंड भी साथ में थी. गर्लफ्रेंड ने आग बुझाने की कोशिश की, जिससे वो भी झुलस गई.

Advertisement

मामला किंग पार्क एवेन्यू होटल का है. यहां मंगलवार को एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर पहुंचा और पिता को फोन कर किसी दूसरे युवक से होने वाली शादी तोड़ने के लिए कहा. युवती ने युवक को समझाने की कोशिश की. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती युवक ने ऐसी हरकत कर दी कि युवती की चीख निकल गई. युवती की चीख सुनकर कर्मचारी ही नहीं होटल में ठहरे गेस्ट भी दहल गए.

कर्मचारी भागकर कमरे पर पहुंचे तो देखा कि युवक आग की लपटों में घिरा हुआ है. युवती उसे बुझाने की कोशिश कर रही है. इस प्रयास में युवती के दोनों हाथ भी बुरी तरह जल गए, युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय होने से आहत था. घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है. सुबह सवा ग्यारह बजे 30 वर्षीय चंद्रशेखर और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचा.

Advertisements