बांके बिहारी मंदिर में चढ़ावे का गिनती करने आया, ले उड़ा एक लाख! बैंक कर्मचारी की करतूत…

विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके मंदिर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. इसका कारण कभी यहां आने वाली भीड़ होती है, तो कभी हादसा. हालांकि, इस बार इसके सुर्खियों में आने का कारण यह दोनों बातें नहीं है. दरअसल, मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हुई चोरी की घटना इस बार इसके सुर्खियों में रहना का कारण है. यह चोरी किसी और ने नहीं बल्कि मंदिर में आए बैंक के एक कर्मचारी ने की है. पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के पास से एक लाख से ज्यादा रुपये बरामद किए हैं.

Advertisement

वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में शनिवार दोपहर कपाट बंद होने के बाद कई बैंक के कर्मचारी मंदिर आए थे. यह लोग बांके बिहारी मंदिर के अंदर रखी दान पेटी के पैसों की गिनती के लिए आए थे. यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कुछ भक्त दान पेटी में पैसे डालते हैं तो कुछ भगवान के पैसे रख देते हैं. इन्हीं पैसों की गिनती के लिए बैंक कर्मचारियों को बुलाया गया था. पैसों की गिनती के लिए मंदिर में रखी दान पेटी को खोला गया.

बैंक कर्मचारी ने की मंदिर से चोरी

पैसा गिने का काम चल रहा था कि इसी दौरान एक बैंक कर्मचारी ने चोरी-छिपे कुछ नोटों को गायब कर दिया. इस मामले की जानकारी होते ही पूरे मंदिर में हड़कंप मच गया और इस दौरान एक बैंक कर्मचारी पर लाखों रुपए की चोरी करने का आरोप लगा. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और उसने आरोपी बैंक कर्मचारी को पकड़ लिया. जब कर्मचारी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है.

गिनती के दौरान साफ किया हाथ

पकड़े गए आरोपी की पहचान केनरा बैंक के कर्मचारी के तौर पर हुई है. केनरा बैंक वृंदावन के विद्यापीठ में स्थित है. जब इस बारे में मंदिर के प्रबंधक मुनिश कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी भी बात जवाब नहीं दिया. वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए वृंदावन कोतवाल प्रशांत कपिल ने बताया कि शनिवार दोपहर में सूचना मिली थी कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की दान पेटी की गिनती के दौरान एक बैंक कर्मचारी ने चोरी कर ली है और उसको रंगे हाथ पकड़ लिया गया है.

पुलिस का कहना है कि वह बैंक कर्मचारी से रिकवरी कर रही है. तहरीर मिलते ही पुलिस मामले में कर्मचारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Advertisements