Left Banner
Right Banner

शिवनाथ नदी में कूदकर दी जान, सुसाइड नोट मे लिखे कई नाम

दुर्ग : एक युवक के शिवनाथ नदी में कूदकर अपनी जान देने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है. दुर्ग कतोवाली पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने शिवनाथ नदी से शव को बाहर निकाला. जिसका नाम दीपकनगर दुर्ग निवासी रविराज रंधावा के रूप में शिनाख्त किया गया. रविराज ने जिस ब्रिज से छलांग लगाई थी वहां उसकी कार लावारिस हालत में

पड़ी मिली. सड़क पर एक सुसाइड नोट भी मिला है. एसडीआरएफ टीम के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक उन्हें रविवार रात 11-12 बजे के घटना की सूचना मिली थी. पीपरछेड़ी ब्रिज के ऊपर लावारिश कार खड़ी है. अंधेरा हो जाने के

कारण अपनी टीम को सोमवार सुबह भेजा. टीम मौके पर पहुची तो देखा कि कार ब्रिज में खड़ी है और नदी में शव पानी में तैरता दिखाई दे रहा है. इसी दौरान टीम को एनएचआई के अधिकारियों ने सड़क पर पड़ा सुसाइड नोट दिया. टीआई विजय यादव ने बताया कि मृतक रविराज रंधावा ने सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें कई नाम शामिल है. जिसमें हिसाब किताब की बातें लिखी है क्लेम परिवार के लोगों को मिलने तक की बात लिखी हुई है.

Advertisements
Advertisement