जीवन बीमा हमारे और हमारे परिवार के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने का एक तरीका है. अगर कहीं कभी कोई अनहोनी होती है तो यही बीमा पॉलिसी हमें आर्थिक राहत देती है. मगर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो इन बीमा पॉलिसी का गलत फायदा उठाते हैं. ऐसा ही एक शख्स है हापुड़ का विशाल कुमार. इस शख्स ने पहले पत्नी, माता और पिता का बीमा करवाया. बाद में उन्हें बारी-बारी से मारता गया. फिर उनके बीमा के पैसों को हड़पता रहा. मगर जल्द ही उसका भंडाफोड़ हो गया.
दरअसल, सम्भल जिले की अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनुकृति शर्मा ने सभी बीमा कंपनियों से सस्पेक्टेड पॉलिसी की डिटेल्स मांग रखी थी. इस दौरान निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार ने ASP को मेरठ के मुकेश चंद सिंघल की 64 बीमा पॉलिसी होने के बारे में बताया. ये सभी बीमा पॉलिसी साल-2018 से 2023 के बीच हुई थीं.