Left Banner
Right Banner

मां का सिर कुचला, पिता-पत्नी की सांसें रोकीं… चौथी पत्नी को मारकर लेने थे 3 करोड़; मेरठ का विशाल बीमा के लिए बना हैवान

जीवन बीमा हमारे और हमारे परिवार के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने का एक तरीका है. अगर कहीं कभी कोई अनहोनी होती है तो यही बीमा पॉलिसी हमें आर्थिक राहत देती है. मगर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो इन बीमा पॉलिसी का गलत फायदा उठाते हैं. ऐसा ही एक शख्स है हापुड़ का विशाल कुमार. इस शख्स ने पहले पत्नी, माता और पिता का बीमा करवाया. बाद में उन्हें बारी-बारी से मारता गया. फिर उनके बीमा के पैसों को हड़पता रहा. मगर जल्द ही उसका भंडाफोड़ हो गया.

दरअसल, सम्भल जिले की अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनुकृति शर्मा ने सभी बीमा कंपनियों से सस्पेक्टेड पॉलिसी की डिटेल्स मांग रखी थी. इस दौरान निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार ने ASP को मेरठ के मुकेश चंद सिंघल की 64 बीमा पॉलिसी होने के बारे में बताया. ये सभी बीमा पॉलिसी साल-2018 से 2023 के बीच हुई थीं.

इसी बीच विशाल ने 25 जनवरी 2024 से 6 फरवरी 2024 के बीच 4 गाड़ियां टोयोटा लीजेंडर, निसान मेगनाइट, ब्रेजा और रॉयल इन्फील्ड लोन पर खरीदीं. जबकि, मुकेश महीने का सिर्फ 25 हजार रुपये ही कमाता है. ASP अनुकृति शर्मा ने बताया- हमें मुकेश पर शक गहराया. जांच आगे बढ़ाई गई तो पता चला कि विशाल के घर में 3 सदस्यों की मौत हुई थी. उन सभी के बीमा की रकम विशाल को मिली थी.

चार शादियां की थीं विशाल ने

जांच में आगे पता चला कि विशाल ने कुल चार शादियां की थीं. पहली पत्नी और मां की बीमा पॉलिसी से वो एक करोड़ 5 लाख रुपए हासिल कर चुका था. इसके अलावा पिता की मौत से दो पॉलिसी के 50 लाख रुपए पा चुका था. अभी 62 और पॉलिसी के करीब 50 करोड़ रुपए आने थे.

चौथी पत्नी ने खोले पति के राज

विशाल की दूसरी और तीसरी पत्नियां कहां है, इसका पता लगाया जा रहा है. मगर एक न्यूज एजेंसी ने जब विशाल की चौथी बीवी से बात की तो उसने कई राज उगले. बोली- मैं मेरठ की रहने वाली हूं. मेरी शादी विशाल से फरवरी 2024 में हुई थी. शादी के एक-दो दिन बाद ही मुझे पता चल गया था कि वो कई शादियां कर चुका है.

विशाल ने मुझसे कहा था कि उसके पिता की 5-7 दिन में मौत होने वाली है. मैं यह जानकर हैरान थी क्योंकि ससुर जी तो बिल्कुल हट्टे कट्टे थे. मैंने विशाल से इस बारे में पूछा तो वो बातों को घुमाने लगा. बाद में विशाल ने मुझे सरेआम धमकी दी कि ससुर को मारने में मैं उसकी मदद करूं. क्योंकि उसने ससुर के नाम पर 60 करोड़ का बीमा करवा रखा था. मैंने मना किया तो उसने मुझे मार डालने की धमकी दी. यहां तक कि मेरा भी उसने 3 करोड़ का बीमा करवा रखा था.

ऐसे बच निकली चौथी बीवी, नहीं तो…

आगे बोली- ससुर की मौत के बाद बीमा कंपनियों के इन्वेस्टिगेटर हमारे घर आने लगे. तब मैं समझ गई कि वो मुझे भी इसी तरह मार सकता है. विशाल ने मुझसे एक रात इतनी मारपीट की कि मैं मर ही जाती. मगर मैंने फोन करके पापा और भाई को बुला लिया. इसके बाद मैं उनके साथ मायके चली गई. हालांकि, कई बार विशाल ने मुझे वापस बुलाने की कोशिश की. मुझे घुमाने फिराने का भी लालच दिया. मगर मैं उसके पास वापस नहीं लौटी.

विशाल ने पुलिस के सामने उगले सारे राज

पुलिस ने जब विशाल और उसके सहयोगी को पकड़ा तो पहले के सारे राज उसने उगल डाले. पुलिस ने बताया- पहले विशाल ने बीमा लेने के लिए झूठी मेडिकल रिपोर्ट बनवाई थी कि 22 जून 2017 में उसकी मां की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. इस आधार पर प्रभा देवी की बीमा पॉलिसी के 25 लाख रुपए मुझे मिल गए. मगर ये झूठ था. विशाल ने मां की हत्या की थी. वो भी सिर पर भारी वस्तु से वार करके.

80 लाख का बीमा निकलवाया

विशाल ने बताया- फिर मैंने पहली पत्नी एकता सिंघल की साल-2022 में हत्या कर डाली. नामचीन अस्पताल से मेरी सांठ-गांठ थी. मैं वहीं से मनमाफिक डॉक्यूमेंट्स बनवा लेता था, जिससे आसानी से बीमा का पैसा मिल सके. इस बार भी मैंने बीमारी से मौत दिखाकर एकता की बीमा पॉलिसी के 80 लाख रुपए निकलवा लिए. जबरि, मैंने एकता का मुंह दबाकर उसे मार डाला था.

62 पॉलिसी का पैसा आना बाकी था

आरोपी ने आगे बताया- 1 अप्रैल 2025 को मैंने पिता मुकेश सिंघल को भी इसी तरह मार डाला. फिर उनकी भी झूठी एक्सीडेंटल मौत की रिपोर्ट बनवा ली. मुकेश के नाम कुल 64 बीमा पॉलिसी थीं. जिनकी रकम 50 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इनमें 2 पॉलिसी का पैसा आ चुका था. बाकी की जांच चल रही थी. तभी ये केस पकड़ में आ गया. विशाल के साथी सतीश कुमार को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है.

Advertisements
Advertisement