नेशनल हाईवे 130, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को देर रात अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। दोनों युवक शादी समारोह में जा रहे थे। घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनपुर निवासी शंकर राम (20 साल) और लक्ष्मण राम (19 साल) दोनों बीती रात करीब 12 बजे शादी समारोह में शामिल होने जाने के लिए अमगसी, बनखेता जाने के लिए निकले थे। दोनों जैसे ही नावापारा चौक में नेशनल हाइवे 130 में पहुंचे, अज्ञात वाहन वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर कार दी। दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए।
अस्पताल पहुंचते तक दोनों युवकों की मौत हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पंहुची और दोनों घायलों को 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर लाया गया। हॉस्पिटल में जांच के बाद दोनों युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दोनों युवकों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। दोनों युवक आपस में करीबी रिश्तेदार हैं। लखनपुर पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पर दोनों युवकों के परिजन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंच गए।
पहले भी हो चुके हैं हादसे नावापारा चौक में इसके पहले भी हादसे हो चुके हैं। 11 माह पूर्व कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। एनएच क्रासिंग होने के कारण यहां घटनाएं होती हैं।