ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में पानी भरने गई महिला को एक युवक ने अगवा कर जंगल में दुष्कर्म किया. वारदात के बाद आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा और उसके पति व बेटे को जान से मार देगा.
डर के कारण पीड़िता चुप रही, लेकिन जब आरोपी ने दोबारा उसे अगवा करने का प्रयास किया, तो महिला ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और भागकर अपनी जान बचाई.इसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
धमकी देकर दुष्कर्म
गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़िया निवासी 34 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया कि उनकी पानी की मोटर खराब थी, जिसके कारण वह 16 दिसंबर की दोपहर करीब 2 बजे बड़े बाबा मंदिर के पास लगे बोर से पानी भरने गई. उस समय वहां कोई और मौजूद नही था.
इसी बीच पड़ोस में रहने वाला अनिल प्रजापति वहां पहुंचा और महिला को पीछे से पकड़कर जबरदस्ती करने लगा. जब पीड़िता ने शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका मुंह दबाकर उसे जंगल में खींच लिया. जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया और चुप रहने को कहा.
इसके बाद, जब पीड़िता दोबारा पानी भरने गई, तो आरोपी ने उसका पीछा किया और फिर से उसे जंगल में ले जाने की कोशिश की. इस बार महिला ने विरोध करते हुए आरोपी को धक्का दिया और वहां से भाग निकली.
पुलिस पूछताछ में जुटी
घटना की शिकायत मिलने पर गिरवाई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया और शनिवार रात को आरोपी अनिल प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है.