कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने दोस्त की पत्नी की हत्या कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या और आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मृतका का पति और आरोपी पिछले दो साल से दोस्त थे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बेंगलुरु के बाहरी इलाके अनेकल तालुक के हेब्बागोडी के पास तिरुपाल्या में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. मृतक महिला की पहचान पश्चिम बंगाल की रहने वाली मंदिरा मंडल (27) के रूप में हुई है. मृतक मंदिरा की शादी आठ साल पहले बिजोन मंडल से हुई थी और उनका एक 6 साल का बेटा है. लेकिन दो साल पहले, वह अपने पति से अलग हो गई और यहां तिरुपाल्या में किराए के मकान में रहने लगी.
आरोपी ने अंदर से बंद किया कमरा
मंगलवार को मंदिरा हमेशा की तरह अपार्टमेंट में काम करके शाम को घर लौट आई थी. बच्चा बाहर खेल रहा था. इसी बीच, आरोपी सुमन घर में घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया. कुछ देर बाद बच्चे ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह नहीं खुला. गेट न खुलने से घबराए बच्चे ने इस की जानकारी अपनी दादी की दी. उन्होंने भी काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
हत्या के बाद आरोपी ने की आत्महत्या
आखरी में जब महिला ने खिड़की से झांककर अंदर देखा, तो उनके होश उड़ गए, उन्होंने देखा एक सुमन (28) फंदे पर लटका हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो उन्होंने देखा कि एक कमरे में मंदिरा मंडल का शव गला कटा हुआ पड़ा हुआ था. वहीं, दूसरे कमरे में सुमन का शव छत से लटका हुआ था. मंदिरा मंडल का पति, बिजोन मंडल और सुमन मंडल दोस्त थे और दो साल से अंडमान में काम कर रहे थे.
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि आरोपी सुमन 15 दिनों पहले ही बेंगलुरु लौटा था. बताया जा रहा है कि वह तिरुपाल्या में अपने माता-पिता के साथ रह रहा था. साथ ही वह एक कारखाने में सुरक्षा गार्ड के रूप में नाइट शिफ्ट में काम कर रहा था. मंगलवार रात, वह सीधे मंदिरा के घर आया और फिर उसकी हत्या कर दी. आशंका है कि उसने सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला रेत दिया और फिर खुद को फांसी लगा ली. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.