शिकार के लालच में आया और फंस गया, लखीमपुर में तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता

लखीमपुर खीरी : शहर से सटे इलाके में कई दिनों से तेंदुआ देखा जा रहा था, जिससे लोगों में दहशत थी. वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया. मंगलवार रात किसी समय तेंदुआ उसमें फंस गया.

Advertisement

लखीमपुर खीरी जनपद में दक्षिण खीरी की वन रेंज शारदा नगर के मंझरा फार्म जंगल में वन विभाग के लगाए पिंजड़े में एक तेंदुआ कैद हो गया. बुधवार सुबह जानकारी मिलते ही वनकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस बीच देखने वालों का भी तांता लग गया। वन विभाग की पकड़ में आया तेंदुआ फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है. वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुए का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

शहर के नजदीक राजकीय कृषि प्रक्षेत्र मंझरा और इसके आसपास इलाके में पिछले काफी दिनों से तेंदुए की चहलकदमी देखी जा रही थी. राजकीय फार्म की डेरी अनुभाग के कर्मियों में भी काफी दहशत थी. कर्मचारी और कॉलोनीवासी वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे थे। करीब सप्ताह भर पहले वनकर्मियों ने डेरी अनुभाग के पास जंगल की ओर पिंजड़ा लगाकर उसमें बकरी बांधी गई। बताते हैं शिकार के लालच में आकर रात किसी वक्त तेंदुआ पिंजड़े में कैद हो गया.

तीन माह पहले भी पकड़ा गया था तेंदुआ 

जानकारी मिलते पर बुधवार सुबह वन विभाग की टीम ने पिंजड़े को कब्जे में लिया. ग्रामीणों के मुताबिक इलाके में अभी कुछ और तेंदुआ होने की संभावना बनी है.इसी इलाके में करीब तीन माह पहले भी एक तेंदुआ पिंजड़े में कैद हो चुका है. तेंदुए की आमद के चलते वन विभाग को करोड़ों की लागत से रंग रोगन किए गए इंदिरा मनोरंजन वन पार्क में ताला लगाना पड़ गया था.

शारदा नगर के रेंजर अभय कुमार मल्ल ने बताया कि मंझरा फार्म जंगल में तेंदुआ पिंजड़े में कैद हुआ है. वह बिल्कुल स्वस्थ है. इलाके में सतर्कता और कॉम्बिंग जारी रहेगी.

Advertisements