Vayam Bharat

बरेली: ‘आपके घर में खजाना दबा है…’, तांत्रिक की बातों में आकर खुदवा डाला घर और फिर जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के बरेली में तांत्रिक ने एक दंपति को घर में जमीन के अंदर गढ़े खजाने को निकालने का झांसा देकर पांच लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया. हालांकि बाद में तांत्रिक और उसका सहयोगी पकड़ा गया और उनसे 50 हजार रुपये भी बरामद हुए.

Advertisement

बरेली के भभोरा इलाके में एक तांत्रिक ने दंपति को अपनी बातों में उलझा लिया और उनसे पांच लाख रुपये की ठगी कर ली. तांत्रिक ने पीड़ित दंपति से कहा कि उनके घर में माया (खजाना) गढ़ी हुई है. इसको निकालने के लिए पूजा-पाठ करनी होगी, जिसमें पांच लाख रुपये का खर्च आएगा. ठगों ने मिट्टी की एक हांडी में बुजुर्ग से पांच लाख रखवाए. पूजा शुरू होने से ठीक पहले 5 फीट का एक गड्डा खोदा गया और इसके बाद पड़ोस में पूजा शुरू की गई.

दंपति पर छिडका इत्र, किया बेहोश

पूजा शुरू करने के बाद ठगों ने बुजुर्ग दंपति पर कोई सुगंधित पदार्थ डाला. इत्र डालते ही बुजुर्ग दंपति बेहोश हो गए और तीनों ठग पांच लाख रुपये लेकर चंपत हो गए. बताया जा रहा है इत्र के अंदर नशीली दवाई मिली हुई थी जिसके सूंघते ही सभी लोग बेहोश हो गए.

होश में आए तो हुआ ठगी का एहसास

कई घंटे के बाद जब दंपति होश में आए तो उनको ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित की ओर से 10 नवंबर को एसएसपी से शिकायत की गई. इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस ने 12 नवंबर को घटना के दो आरोपियों सादिक अली और शेर खां को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 हजार रुपये बरामद कर लिए. एसपी सिटी ने बताया कि उनका एक साथी नजाकत अली फरार है.

एसपी सिटी ने क्या बताया?

एसपी सिटी के मुताबिक, 10 नवंबर को भमौरा थाना इलाके के बलिया गांव के रहने वाले व्यक्ति ने सूचना दी कि उनके साथ ये घटना हुई है. इस वारदात में शामिल सादिक अली और शेर खां को 12 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले उन्होंने शान मोहम्मद के साथ दोस्ती की और बताया कि वो तंत्र मंत्र का कार्य करते थे. इन लोगों ने उन्हें झांसा दिया कि आपके घर में खजाना गढ़ा हुआ है. यदि वो किसी प्रकार का अनुष्ठान करते हैं तो खजाना ढूंढ कर उनको दे देंगे. यह प्रक्रिया उन्होंने घर के अंदर शुरू की. इसके बाद इन्होंने शान मोहम्मद और उसकी पत्नी को बताया कि एक इत्र लगाना होगा और इत्र लगाने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. यह वस्तु प्रयोग होते ही दोनों लोग बेहोश हो गए. इस प्रक्रिया के लिए इन्होंने 5 लाख रुपये इकट्ठे किए थे. ये लोग उन पैसों को लेकर फरार हो गए. इस घटना में शामिल तीसरा आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisements