राजगढ़। नरसिंहगढ़ में मानसिक रूप से विक्षिप्त एवं दिव्यांग मूक बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म का घिनौना पाप करने के बाद नहाने के लिए कुंभ चला गया था। वह शाजापुर जिले में बाइक गिरवी रखने के बाद 22 हजार सटटा में हार गया।इसके बाद नरसिंहगढ़ पहुंचा था।यहां मासूम से दुष्कर्म कर कुंभ चला गया था।जिसे मप्र, राजस्थान व उप्र के 9 जिलों की पुलिस के समन्वित प्रयासों से आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया।
यह है पूरा मामला
1 फरवरी की रात को आरोपित मूक बधिर 11 वर्षीय नाबालिग को नरसिंहगढ़ में घर से उठा ले गया था व उसके साथ दुष्कर्म किया था।
इसके बाद 7 फरवरी की रात को भोपाल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपित काे तलाश रही थी।
ऐसे में पुलिस को जानकारी लगी कि आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद प्रयागराज कुंभ में चला गया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने 400 घंटे से अधिक के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गई।
आरोपित को तलाशने और चिन्हित करने लगातार 24 घंटे सीसीटीव्ही पर नजर रखी गई।
इसके बाद आरोपित रमेश खाती पिता घासीराम खाती, उम्र 40 साल निवासी ग्राम बड़ी पोलाए चौकी, पोलाए थाना अवंतीपुर बड़ोदिया, जिला शाजापुर को भोजपुर थाने के होड़ामाता मंदिर के समपीप से गिरफ्तार कर लिया है।
9 जिलों में अभियान चलाया, 17 स्टेशनों पर तलाशने लगाई 26 टीमें
जिसमें उज्जैन, मक्सी, नागदा, अकोदिया, शाजापुर, शुजालपुर, रतलाम, नीमच, जयपुर, भोपाल, रानी कमलापति(हबीबगंज), विदिशा, गंजबासोदा, संत हिरदाराम नगर और प्रयागराज सहित विभिन्न स्टेशनों पर चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया।आरोपित को पकड़ने के लिए 16 अलग-अलग टीमों कोलगाया गया था।
418 संदिग्धों को लिया था हिरासत में, 116 हम्माल शामिल
आरोपित तक पहुंचने के लिए जिले की पुलिस ने संदही लोगों पर न सिर्फ नजर रखी गई, बल्कि 418 को भी जांच व पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
इस दौरान नरसिंहगढ़ मंडी परिसर के 382 से ज्यादा हम्मालों से पूछताछ की गई। साथ ही आसपास रहने वाले लोहार समाज के लोगों से भी गहन छानबीन के बाद असली अपराधी को चिन्हित कर पकड़ लिया गया।
418 संदिग्धों की जांच के बाद आरोपित पुलिस हिरासत में लिया गया। शनिवार को मंडी का अवकाश था ऐसे में उस दिन मंडी से 116 हम्मालों ने 17 गाडियां भरी थी।
अंत में एक गाड़ी 11.05 बजे रात में भरी गई थी।उन सभी हम्मालों से पूछताछ की।
क्या है पूरा मामला
11 साल की मूक बधिर अपनी नानी के साथ रहती थी। एक फरवरी रात को अपने घर से लापता हो गई थी, जिसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा था।
बाद में खोजने पर रेस्ट हाउस के पीछे संजय नगर के जंगल में संदिग्ध हालत में मिली थी। पुलिस की मदद से बालिका को पहले नरसिंहगढ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उसके बाद बालिका की हालत खराब होने पर भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया था।
महिला चिकत्सक के मुताबिक प्रथम दृष्टा बालिका के साथ दुष्कर्म होना सामने आ रहा है।
घटना के बाद से ही बालिका भोपाल हमीदिया अस्पताल में उपचाररत थी।जहां 7 फरवरी रात 9 बजे उसकी मौत हाे गई थी।
क्लीनर के रूप में आया था 10 साल पहले मंडी, अब घटना को अंजाम दिया
पुलिस के मुताबिक पहले यह क्लीनरी का काम करता था। 10 साल पहले किसी गाड़ी के साथ नरसिंहगढ़ मंडी आया था।
इसके बाद अब फिर यहां आया और मासूम के साथ दररिंदगी की गई। कैमरे में दिखा आरोपित, उज्जैन से ट्रेन में बैठकर जयपुर व प्रयागराज गया।
सीसीटीवी कैमरों में वह रात 2.30 बजे मंडी के एक कैमरे में नजर आया। इसके बाद अल सुबह बोड़ा नाके पर चाय की दुकान पर कैमरे में दिखा।
वहां से कुरावर की एक दुकान पर दिखा। फिर अलग-अलग स्टेशनों की पड़ताल की तो उज्जैन से रतलाम की ट्रेन में चढता नजर आया।
रतलाम में जांच की तो जयपुर की ट्रेन में चढ़कर जयपुर पहुंचा। जयपुर से ट्रेन पकड़कर कुंभ में स्नान करने प्रयागराज पहुंचा था।
प्रयागराज से उसने कर्नाटक के युवक से मोबाइल लेकर पत्नी से बात की। जब नंबर ट्रेस कर कर्नाटक के युवक से बात की तो उसने कुंभ में किसी युवक द्वारा फोन लेकर बात करना बताया।
पुलिस प्रयागराज पहुंची तो वहां के कैमरों में यह मप्र के लिए फिर एक ट्रेन में चढता नजर आया।
कर्ज चुकाने 25 हजार में बाइक गिरवी रखी, 22 हजार जुए में हारकर नरसिंहगढ़ पहुंचा
गांव में एक किसान का उस पर कर्ज था। उसने दबाव बनाया तो 27 जनवरी को 25 हजार में रमेश ने अपनी बाइक गिरवी रखी। इसके बाद पास के गांव सोनकच्छ चला गया, वहां सटटा में 22 हजार हार गया।3 हजार बचने पर घर नहीं गया, बल्कि अकोदिया में उसके पास पहुंचा जो इसे हत्या की सजा काटने के दौरान जेल में मिला था।उससे सामने वाले रास्ते के बारे में पूछा तो संबंधित ने बताया कुरावर-नरसिंहगढ जाता है रोड।वहां से लिफ्ट लेकर कुरावर आया व कुरावर से आटो से नरसिंहगढ आया।यहां बस स्टैंड पर 12 बजे तक रहा।एकवििक्षप्त महिला का कंबल खींचा तो वह चिल्लाई इसके बाद 12.30 बजे मासूम की झाेंपड़ी की और पहुंचा।गेट नहीं होने पर झांककर देखा तो मासूम नजर आने पर उसे उठाकर जंगल ले गया व दरिंदगी की।