खुद की 2 बीवी, 9 बच्चे… पर 14 साल की लड़की से किया रेप, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने खंगाले 500 CCTV फुटेज

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सिटी रेलवे स्टेशन पर 14 साल की नाबालिग बच्ची से रेप करने वाले आरोपी को जीआरपी ने एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान चंद्रकेश कश्यप के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के टनकपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रेनों में लूट और चैन स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

दरअसल, घटना 27 मार्च की है. जब एटा का एक परिवार पूर्णागिरी माता के दर्शन कर लौट रहा था. सभी लोग बरेली सिटी स्टेशन से स्लीपर कोच में चढ़े. उसी कोच में पहले से मौजूद चंद्रकेश ने उन्हें बताया कि उन्होंने गलत कोच पकड़ लिया है. परिवार के सभी सदस्य चलती ट्रेन से उतर गए, लेकिन 14 साल की बच्ची ट्रेन में ही रह गई. इसके बाद आरोपी ने बच्ची को ट्रेन से उतारा और रेलवे स्टेशन के आउटर हिस्से में पुल के नीचे ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की.

सीसीटीवी फुटेज बना अहम सुराग

घटना के बाद जीआरपी ने पॉक्सो एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें आरोपी बच्ची को ट्रेन से उतारते दिख रहा था. फुटेज में चेहरा साफ नहीं था, इसलिए जांच और मुश्किल हो गई. जीआरपी ने 8 टीमों का गठन किया और टनकपुर से मथुरा तक के सभी रेलवे स्टेशनों के करीब 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही 800 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई. जांच के दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशनों के वेंडरों और संदिग्धों से भी पूछताछ की.

नेपाल में जुआ खेलने के लिए करता था लूटपाट

पुलिस जांच में सामने आया कि 36 वर्षीय चंद्रकेश कश्यप नेपाल के कसीनों में जुआ खेलने का आदी है. जुए के लिए पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए वह ट्रेनों में लूटपाट करता था. वह अक्सर टनकपुर से बदायूं तक की ट्रेनों में रात के समय यात्रा करता था और वारदातों को अंजाम देता था. पहले से ही आरोपी पर कई मुकदमा दर्ज है.

Advertisements
Advertisement