‘डॉग मीट खाया है, तभी भौंक रहा है…’ इरफान पठान ने जब शाहिद अफरीदी की मुंह पर की बेइज्जती

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरव्यूज में अपने बेबाक अंदाज के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक पुराने किस्से का खुलासा किया, जब उनका पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से फ्लाइट में झगड़ा हो गया था और उन्होंने अफरीदी को ऐसा जवाब दिया था की अफरीदी चुप हो गए थे.

2006 का पाकिस्तान दौरा, फ्लाइट में भिड़ंत

पठान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था. उसमे बातचीत में पठान ने बताया कि साल 2006 में भारत टीम मैच खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई थी. कराची से लाहौर जाने के लिए दोनों टीमों के लिए एक ही फ्लाइट की गई थी. सभी खिलाड़ी एक साथ ही सफर कर रहे थे, तभी अफरीदी ने इरफान के साथ शरारत करते हुए उनके बाल बिगाड़ दिए और मजाक में उन्हें ‘बच्चा’ कह दिया था.

इरफान को यह बात बिलकुल पसंद नही आई थी और उन्होंने पलटकर अफरीदी को जवाब दिया की, “तू कब से मेरा बाप बन गया?” ये बात सुनकर अफरीदी को बहुत गुस्सा आया और वो इरफान पठान को गालियां देने लगे थे.

“अफरीदी ने डॉग मीट खाया है, तभी भौंक रहा है…” 

इस घटना के बाद तो बात और बढ़ गई थी. फ्लाइट में पठान ने अपने पास बैठे पाकिस्तान ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक से मजाक-मजाक में पूछा कि पाकिस्तान में किस तरह का मीट मिलता है. रज्जाक ने पठान से पूछा की ऐसा क्यों पूछ रहे हो और फिर पाकिस्तान में मिलने वाले अलग-अलग मीट के बारे में बताया, लेकिन फिर पठान ने साथ ही बैठे अफरीदी के बारे में मजाक करते हुए कहा की,  “यहां डॉग मीट भी मिलता है क्या?”

इरफान ने खुलासा किया कि यह सुनकर रज्जाक हैरान रह गए थे, जबकि पास बैठे अफरीदी भी सोच में पड़ गए थे. उसी समय पठान ने अफरीदी पर तंज कसते हुए कहा की, “अफरीदी ने शायद डॉग मीट खाया है, तभी से इतना भौंक रहा है.”

अफरीदी हुए चुप

पठान के मुताबिक इस कमेंट के बाद अफरीदी पूरे सफर में खामोश रहे थे और पठान से इसके बाद कुछ नही बोले. इरफान ने हंसते हुए बताया की “उसे समझ आ गया कि मुझसे जुबानी जंग में जीत नहीं सकता. इसके बाद उसने मुझे कभी कुछ नहीं कहा.”

Advertisements
Advertisement