भारतीय पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) के उस बयान की तीखी आलोचना की है, जिसके तहत उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की लीडरशिप की आलोचना करते हुए बहुत ही अटपटे शब्दों का इस्तेमाल किया था. भज्जी ने सोशल मीडिया पर निराशा जाहिर करते हुए इस विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण और गैरजरूरी करार दिया. भज्जी ने X पर लिखा, “रोहित शर्मा की फिटनेस से जुड़ा विवाद दुर्भाग्यपूर्ण और गैरजरूरी था. वह एक असाधारण खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में असााधारण योगदान दिया है.खिलाड़ी भी इंसान होते हैं और उनमें भी भावनाएं और संवेदनाएं होती हैं. वास्तव में यह बहुत ही आहत करने वाली बात है कि जिस शख्स को खेल का शून्य ज्ञान है, वह ज्ञान दे रहा है. खेल और खिलाड़ियों का सम्मान कीजिए”
ऐसे शुरू हुआ था विवाद
यह विवाद शनिवार को तब शुरू हुआ, जब शमा मोहम्मद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा को आड़े हाथ लेते हुए पोस्ट किया. अब डिलीट कर दिए पोस्ट में शमा ने रोहित को मोटा और साधारण कप्तान करार दिया था. शमा ने लिखा था, “रोहित शर्मा खेल के लिए मोटे हैं. उन्हें अपना वजन घटाने की जरूरत है. वास्तव में वह भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं.”
“मुझे राय देने का हक है”
पोस्ट डिलीट करने के बावजूद शमा ने दूसरे ट्वीट के जरिए आलोचना करना जारी रखा. उन्होंने रोहित के ओहदे पर सवाल उठाते हुए उनकी तुलना सौरव गांगुली, सचिन तेंदलुकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली और कपिल देव से की. बहरहाल, इसके बाद फैंस और खुद अपनी पार्टी के सदस्यों से तीखी आलचोना झेलने के बाद शमा ने बचाव करते हुए लिखा कि उनका इरादा बॉडी शेमिंग नहीं, बल्कि उन्होंने यह रोहित की फिटनेस का आंकलन करते हुए यह बात लिखी थी. साथ ही, उन्होंने कहा, “उनके कमेंट को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. मुझे अपनी राय देने का हक है. आखिर यह कहने में क्या गलत है? यहां डेमोक्रेसी है”