Left Banner
Right Banner

ये मेरी मौत के जिम्मेदार… युवक ने हाथ पर लिखे नाम, फांसी लगा दी जान

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक युवक ने सूदखोरों का नाम हाथों में लिखकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की पहचान आदर्श राजपूत निवासी घमापुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई. आदर्श सूदखोरों की प्रताड़ना से काफी परेशान था, जिस वजह से उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने अपने बाएं हाथ में दो महिलाओं समेत चार लोगों का नाम लिखा हुआ था. वहीं, शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला.

सूदखोरों से परेशान होकर युवक के आत्महत्या का पूरा मामला घमापुर थाना क्षेत्र का है. इसी इलाके में रहने वाला आदर्श राजपूत अपने घर का बड़ा बेटा था. कोरोना काल के बाद से ही आदर्श शेयर मार्केट में पैसा लगा रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात चुंगी क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवकों से हुई, जिनके साथ मिलकर वह शेयर मार्केट में पैसा लगाने लगा था. इसी के चलते उसने कई लोगों से कर्ज लिया था.

3 गुना ब्याज वसूल रहे थे सूदखोर

जिन लोगों से आदर्श ने कर्ज लिया था, वह तीन गुना ब्याज लगाकर उससे पैसा वसूल रहे थे. आदर्श पर कितना कर्ज था, इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं है. आदर्श के परिजनों का कहना है कि कोई 10 लाख रुपए का कर्ज बताता था तो कोई 50 लाख का. आदर्श के जाने के बाद उसके बूढ़े मां-बाप की आंखों में अब केवल आंसू ही बाकी रह गए हैं. पिता का कहना है कि उन्होंने अपने जवान बेटे को खो दिया और उसके पीछे कुछ सूदखोर जिम्मेदार हैं.तनाव में था युवक

परिजन यह भी बताते हैं कि सूदखोरों की धमकी से तंग आकर आदर्श कुछ महीनों के लिए शहर से भाग भी गया था, लेकिन फिर जैसे-तैसे घर आ गया और उसके बाद लगातार तनाव में रह रहा था. इसी बीच कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. युवक के आत्महत्या करने की घटना 26 सितंबर की रात करीब 10 बजे की है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

युवक का शव उसके निर्माणाधीन मकान के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला था. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है. युवक के हाथ पर जो नाम लिखे हैं, उनकी तलाश भी की जा रही है. पुलिस सुसाइड नोट और हाथ पर लिखी हैंडराइटिंग का भी मिलान करवा रही है.

ASP सूर्यकांत शर्मा ने क्या कहा?

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि शहर में सूदखोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ASP सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि जबलपुर शहर में सूदखोरी का धंधा तेजी से बढ़ रहा है. मोहल्लों से लेकर कॉलोनी और मार्केट में सूदखोर मनमानी दरों से लोगों को पैसा देकर ब्याज वसूल रहे हैं. यही कारण है कि जब लोग सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आ जाते हैं और कोई रास्ता दिखाई नहीं देता तो वह ऐसा आत्मघाती कदम उठा लेते हैं.

Advertisements
Advertisement