बागपत के गल्हेता गांव में 5 मई की शाम को होने वाली शादी की खुशियां छू मंतर हो गईं . जिस घर में शहनाई बजनी थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है. जिस आंगन में बारात की अगवानी होनी थी, वहां आंसुओं की धार बह निकली. दुल्हन सुमन (बदला हुआ नाम) की आंखों में सजा सपना उस समय टूट गया जब शादी के दो दिन पहले सगाई में होने वाले दूल्हे की चार साल पुरानी गर्लफ्रेंड ने वहां पहुंचकर कई राज खोल दिए. उसने बताया कि वह चार साल से दूल्हे के साथ रह रही है और अब उसके बच्चे की मां बनने वाली है.
शादी का सपना टूटा
बागपत के गल्हेता गांव में रहने वाली सुमन की शादी दिल्ली के प्रताप विहार कॉलोनी निवासी गौरव से तय हुई थी. परिवारों के बीच मेल-मिलाप और बातचीत का दौर कई महीनों से चल रहा था. सब कुछ तय हो चुका था. 5 मई की तारीख पक्की की गई थी, और उससे ठीक दो दिन पहले 3 मई को सगाई का कार्यक्रम रखा गया था. सुमन का परिवार दिल्ली पहुंचा, शगुन के साथ. खुशी-खुशी सब तैयारियां चल रही थीं, लेकिन तभी एक बवंडर खड़ा हो गया.
ये मेरे होने वाले बच्चे का बाप है- गर्लफ्रेंड का दावा
सगाई से कुछ ही मिनट पहले मंडप में पहुंची एक युवती ने सबको चौंका दिया. उसने हाथ में कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स और मोबाइल में चैट्स के स्क्रीनशॉट्स के साथ दूल्हे गौरव पर यह कहकर बम फोड़ दिया कि गौरव चार साल से मेरे साथ रिलेशन में है. और वो मेरे होने वाले बच्चे का बाप है. पूरे हॉल में सन्नाटा छा गया. दूल्हे का चेहरा पीला पड़ गया, परिवारजन हैरान और शर्मसार. लड़की का दावा था कि गौरव ने उसे शादी का झांसा दिया, और अब जब वो मां बनने वाली है, तो उसे छोड़कर किसी और से शादी करने जा रहा है.
सगाई टूटी, बारात भी नहीं पहुंची
हंगामे के बाद प्रीति का परिवार बिना सगाई किए वापस बागपत लौट आया. फिर भी उम्मीद थी कि 5 मई को बारात आएगी, शायद कोई समाधान निकल आए. लेकिन 5 मई को गल्हेता गांव में न तो बारात पहुंची, न ही दूल्हे की तरफ से कोई संदेश. जिस घर में मेहंदी की खुशबू और म्यूजिक की धुन गूंज रही थी, वहां अब सिर्फ खामोशी थी. सुमन आंखों में आंसू लिए दरवाजे की ओर देखती रही.
मेरे पिता की इज्जत मिट्टी में मिला दी
सदमे और गुस्से से भरी दुल्हन सुमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा- जिसे मैंने जीवनसाथी मान लिया था, उसने झूठ की बुनियाद पर रिश्ता रखा. मेरे पिता की इज्जत मिट्टी में मिला दी. ऐसे इंसान को कानून से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. सुमन ने आगे कहा कि उसकी शादी की तैयारियों में पूरा परिवार जुटा हुआ था. घरवालों ने कर्ज लेकर व्यवस्था की थी. लेकिन गौरव और उसके परिवार ने सबकुछ झूठ पर रखा, और अंत में उन्हें छोड़ दिया.
परिवार सदमे में, गांव में चर्चा का विषय बना मामला
सुमन के पिता, जो खुद एक साधारण किसान हैं, इस सदमे से उबर नहीं पा रहे. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए अच्छे परिवार में रिश्ता तय किया था, लेकिन गौरव और उसके घरवालों ने विश्वासघात किया. गांव में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है. लोग कह रहे हैं कि रिश्तों में अब सच्चाई और भरोसे की जगह झूठ और छल ने ले ली है.
सुमन के परिवार ने इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. लड़की जिसने गौरव पर आरोप लगाए, वह भी अब इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने को तैयार है. यदि उसका दावा सच साबित होता है, तो गौरव पर गंभीर धाराओं में केस बन सकता है जिसमें धोखाधड़ी, बलात्कार का झांसा देकर शारीरिक संबंध, गर्भवती महिला के साथ अन्याय जैसी धाराएं शामिल हो सकती हैं.