हंसिया मारकर पत्नी की हत्या की, फिर जहर खाया:बेटी से फोन पर कहा-तेरी मां को मार डाला; परिजन बोले-ऐसा झगड़ा कभी नहीं हुआ था

मुरैना में एक शख्स ने पहले पत्नी पर हंसिया से हमला किया, फिर जहर खा लिया। पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। शख्स ने जहर खाने के बाद बेटी को फोन किया। उससे कहा- तेरी मां को मार डाला। बेटी ने तुरंत अपनी भाभी को इस बारे में बताया।

मामला खुमानपुरा गांव में बुधवार का है। रामविलास कुशवाहा (55) और उसकी पत्नी सरोज (50) कैलारस क्षेत्र में लीलहर का पुरा गांव के रहने वाले थे। फिलहाल, खुमानपुरा गांव में जमीन बटाई पर लेकर खेती करते थे। दोनों खेत में ही झोपड़ी बनाकर रहते थे।

बुधवार दोपहर 3 बजे रामविलास शराब पीकर झोपड़ी पर पहुंचा, जहां पत्नी से झगड़ा करने लगा। पत्नी ने जवाब दिया तो तैश में आकर उसने हंसिये से हमला कर दिया।

बेटी को फोन कर कहा- मां को मार दिया है रामविलास की बड़ी बहू गुड़िया ने बताया कि वारदात के बाद उसने अपनी बड़ी बेटी नंदिनी को फोन किया। लड़खड़ाती आवाज में बताया कि पत्नी को मार दिया है और खुद भी जहर खा लिया है। नंदिनी ने तुरंत गुड़िया को सूचना दी।

जबड़े से हंसिया आर-पार हुआ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सरोज के सिर और जबड़े में हंसिए से हमले के कुल छह जख्म थे। जबड़े से हंसिया आर-पार हो गया था। सिर के जख्मों में से दिमाग दिखाई दे रहा था।

 

जाम में फंसी एंबुलेंस, हो गई मौत सरोज को पहले कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां से मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया। एम्बुलेंस बैरियर चौराहे पर जाम में फंस गई। यहां सड़क निर्माण के कारण 3 किलोमीटर का रास्ता सिंगल लेन से चल रहा था। आधे घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहने के कारण सरोज ने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया।

भाई ने कहा- विवाद का कारण पता नहीं चला रामविलास और सरोज की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। दोनों बेटों और दो बेटियों की शादी हो चुकी है। नाती-पोते भी हैं। रामविलास की ससुराल कैलारस के नेपरी गांव में है।

 

रामविलास के भाई दोजी ने बताया- इससे पहले दंपती के बीच कभी इस तरह का विवाद नहीं हुआ था। पूरा परिवार इस घटना से हैरान है। भाभी सरोज बेहोश थी और कुछ नहीं बता सकी। इसके चलते विवाद का वास्तविक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

टीआई बोले- नशे की हालत में हत्या की कैलारस थाना प्रभारी संतोष बाबू गौतम ने कहा- रामविलास शराब का आदी था और यह कदम उसने नशे की हालत में उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से खून से सना हंसिया और ईंट बरामद की गई है।

 

ASP सुरेंद्र पाल सिंह डाबर ने कहा- पत्नी गंभीर रूप से घायल थी। उसे इलाज के लिए मुरैना जिला अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisements