कर्नाटक के कोलार जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दस हजार रुपए की शर्त लगाकर शराब पीने पर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, युवक की मौत पांच बोतल शराब पीने के बाद हो गई. मरने वाले युवक की पहचान 21 वर्षीय कार्तिक के रूप में हुई है. कार्तिक ने अपने दोस्तों के साथ बिना पानी के पांच बोतल शराब पीने की शर्त लगाई थी. एक दोस्त ने कार्तिक से कहा था कि अगर वो ऐसा कर लेता है तो उसे 10 हजार रुपए नकद देगा.
कोलार जिले के मुलबागिल तालुक के पूजाराहल्ली गांव में यह घटना घटी. शराब पीने पर शर्त लगाने के बाद एक युवक की मौत हो गई. शर्त के मुताबिक, कार्तिक ने शराब पीना शुरू की. शराब पीने के दौरान कार्तिक बीमार हो गया, उसके दोस्त उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. कार्तिक बैंगलोर में काम करता था. उसके 9 दिन पहले ही बच्चा हुआ था.
दोस्तों के साथ लगाई शर्त
मामला कोलार जिले का है, जहां 21 वर्षीय कार्तिक अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था. इस दौरान उसने अपने दोस्त वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि और तीन अन्य लोगों के सामने बोला की वो बिना पानी के पांच बोतल शराब पी सकता है. कार्तिक के इतना कहते ही वेंकट रेड्डी ने शर्त लगाने की बात कही, और कहा की अगर वो ऐसा कर लेता है तो उसे 10 हजार रुपए नगद देगा.
पुलिस ने दो को किया अरेस्ट
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नागली पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल शराब पीने की वजह से करीब 26 लाख लोगों की मौत हो जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, शराब का थोड़ा भी सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.