महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला ने अपने ही पति का वाट्सऐप हैक कर उसके काले कारनामों का खुलासा किया है. पता चला है कि आरोपी अपनी पहचान छिपाकर कई महिलाओं से डेट करता था. इस दौरान आरोपी उनके साथ अवैध संबंध बनाता और इसका वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. महिला ने पुलिस को आरोपी पति के वाट्सऐप का डाटा सौंपते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने इसी डाटा के आधार पर एक नाबालिग समेत कई महिलाओं को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया है.
पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान अब्दुल शारिक कुरैशी उर्फ साहिल (33) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने मेरिटल स्टेटस छिपाकर लड़कियों व महिलाओं को जाल में फंसाता था. इसके बाद उन्हें शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाता था. इसी दौरान वह महिलाओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाता था और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता था. यही नहीं, आरोपी अपनी पत्नी पर भी अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था.
चार साल पहले हुई आरोपी की शादी
इस संबंध में उसकी पत्नी ने पचपौली थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. आरोपी की पत्नी ने बताया कि साल 2021 में उसकी शादी हुई थी और उन्हें एक तीन साल की बेटी भी है. आरोपी खुद टेका नाका पर पान की दुकान चलाता है. आरोपी की पत्नी ने बताया कि एक दिन गलती से उसने उसके वाट्सऐप एकाउंट को हैक कर लिया. इसे देखकर खुद उसके भी होश उड़ गए. इसमें पता चला कि आरोपी ने ना केवल कई महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा था, बल्कि एक नाबालिग लड़की को भी प्रताड़ित कर रहा था.
नाबालिग की शिकायत पर केस दर्ज
आरोपी ने इस लड़की को मां से गिफ्ट में मिली सोने की अंगूठी भी हड़प ली और उसे 30 हजार रुपये में बेच दिया था. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने इस लड़की की तहरीर पर फ्रेश मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक अन्य महिलाओं से भी शिकायत देने को कहा गया, लेकिन लोकलाज की वजह से अन्य महिलाओं ने शिकायत नहीं दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.