मध्य प्रदेश के उज्जैन में बारह प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर है. यहां देश भर से श्रद्धालु बाबा महाकाल का दर्शन करने के लिए आते हैं. उज्जैन में बाबा महाकाल का एक भक्त चर्चा में है, जो कि हर दिन मंदिर में अपनी ड्यूटी करने के पहले बाबा महाकाल के शिखर को नमन करता है और उसके बाद अपने काम की शुरुआत करता है. इस भक्त ने सावन में कथित तौर पर उपवास भी रखे हैं. यह भक्त इंसान नहीं, बल्कि एक कुत्ता है. इस कुत्ते का नाम खली है.
डॉग खली को कुछ साल पहले शाजापुर से उज्जैन लाया गया था. खली महाकाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहता है. वह डॉग स्क्वाड टीम का मेंबर भी है, जो कि महाकाल मंदिर सहित अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था देखता है. मंदिर से जुड़े लोग बताते हैं कि हर दिन महाकालेश्वर मंदिर में अपनी ड्यूटी करने आने वाला डॉग खली बाबा महाकाल का अनन्य भक्त है जो कि मंदिर में पहुंचते ही सबसे पहले बाबा महाकाल के शिखर को नमन करता है और उसके बाद अपनी ड्यूटी की शुरुआत करता है. इस बार खली ने सावन के सोमवार पर उपवास भी रखा है. यही कारण है कि प्रति सोमवार को खली सिर्फ और सिर्फ दूध ही पीता है, जबकि अन्य दिनों में उसकी डाइट कुछ और होती है.
सुरक्षा की जिम्मेदारी रहती है खली पर
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि फरवरी 2024 में शाजापुर से उज्जैन आए डॉग खली पर सभी प्रकार की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है. पूरे जिले भर में होने वाला कोई भी आयोजन हो या फिर किसी बड़े नेता के आगमन पर जर्मन शेफर्ड डॉग खली हर सुरक्षा के काम को अच्छे से निभाता है. जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उज्जैन पहुंचे थे, तब भी उनकी सुरक्षा में यही डॉग खली तैनात था. बताया जाता है कि यह जर्मन शेफर्ड डॉग खली अभी सिर्फ 4 साल का है, जिनके हैंडलर विनोद मीणा हैं.