“स्कूटी पर भागा, गोली चलाकर फंसा!” – फतेहपुर में शातिर बदमाश की फिल्मी गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना औंग क्षेत्र में पुलिस की अपराधी के साथ मुठभेड़ हो गई पुलिस जानकारी के अनुसार थाना औंग पुलिस‌ रानीपुर मोड़ हाईवे में वाहन चेकिंग कर रही थी इस दौरान एक स्कूटी सवार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा.

Advertisement

 

जैसे ही बड़ाहार मोड़ के समीप नवनिर्मित विद्यालय के समीप पहुंच स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गया और युवक ने पुलिस को लक्ष्य साधते हुए फायरिंग कर दिया पुलिस में जवाबी कार्रवाई की जवाबी कार्यवाही के दौरान युवक के बाये पैर में गोली लग गई.

 

गोली लगने से घायल से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने नाम अपना मोहित पासवान बताया मोहित पासवान को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के अनुसार घायल आरोपी के शातिर अपराधी है गैंगस्टर एक्ट का अपराधी था जिस पर विभिन्न थाना क्षेत्र व जनपद हुए 10 से अधिक मुकादमा में पंजीकृत है.

 

अंतर्जनपदीय अपराधी है मोहित पासवान के ऊपर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित है गिरफ्तार युवक को पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गिरफ्तारी वक्त के पास एक तमंचा दो कारतूस ₹1400 नगर तथा एक स्कूटी पुलिस ने बरामद किया.

Advertisements