Vayam Bharat

उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए… ट्रैविस हेड के सेलिब्रेशन पर आगबबूला हुए नवजोत सिंह सिद्धू

टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर में 1-2 से पिछड़ गई है. सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मुकाबले के दौरान कई विवाद देखने को मिले. जिसमें ट्रेविस हेड का विकेट सेलिब्रेशन शामिल रहा. ट्रेविस हेड ने मुकाबले की आखिरी पारी में ऋषभ पंत का विकेट हासिल किया था. लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने जिस तरह से विकेट का जश्न मनाया वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. भारतीय फैंस के साथ-साथ कई पूर्व क्रिकेटर उनके सेलिब्रेशन को गंदा बता रहे हैं. इस पर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी एक्शन की मांग उठाई है.

Advertisement

हेड के सेलिब्रेशन पर आगबबूला हुए सिद्धू

दरअसल, भारतीय पारी के 59वें ओवर के दौरान ट्रेविस हेड ने पंत को आउट किया था. पंत बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मिचेल मार्श को कैच दे बैठे थे. इसके बाद ट्रेविस हेड ने एक इशारा करते हुए विकेट का अनोखा जश्न मनाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को ये सेलिब्रेशन बिल्कुल भी रास नहीं आया. उन्होंने कहा है कि ट्रैविस हेड को इस घटना के लिए एक ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जो सभी के लिए मिसाल बने.

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेलबर्न टेस्ट के दौरान ट्रैविस हेड का अप्रिय व्यवहार जेंटलमैन्स गेम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. यह सबसे खराब उदाहरण प्रस्तुत करता है, जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बूढ़े मैच देख रहे हों. इस व्यवहार ने किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि 1.5 अरब भारतीयों के राष्ट्र का अपमान किया है. उन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जानी चाहिए जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बने, ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके!’

इन विवादों नें भी खींचा सभी का ध्यान

इस मुकाबले के पहले दिन विराट कोहली और कंगारू बल्लेबाज सैम कॉन्सटस के बीच के बीच छड़प देखने को मिली थी. इस मुद्दे ने भी काफी तूल पकड़ा था. इसके अलावा खेल के आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल को जिस तरह से आउट दिया गया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. थर्ड अंपायर ने उन्हें वीडियो में डिफलेक्शन को देख कर आउट दे दिया था. लेकिन स्निकोमीटर में कोई भी हरकत देखने को नहीं मिली थी.

Advertisements